सीहोर: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के प्रज्वल्ल बुधनी का केंद्र बिंदु छीपानेर इस समय रेत माफियाओं का गढ़ बना हुआ है. यहां रेत माफियाओं न सेंध लगा रखी है. हैरानी इस बात की है कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की फटकार के बाद भी सीहोर जिला प्रशासन छीपानेर में अवैध उत्खनन करने वाले माफियाओं को रोक नहीं पा रहा है. आलम ये है कि देवास जिले में रेत माफिया बैखोफ होकर दिन रात छीपानेर की अवैध खदान पर नर्मदा नदी से रेत का उत्खनन कर रहे हैं.


प्रशासन रेतमाफियाओं की लगाम कसने में नाकाम साबित हो रहा है


छीपानेर क्षेत्र बीजेपी जिलाध्यक्ष रवि मालवीय और बीजेपी के वरिष्ठ नेता रघुनाथ भाटी का प्रभाव क्षेत्र है. दोनों ही नेता छीपानेर से कुछ ही दूरी पर रहते हैं. इसके बावजूद प्रशासन के साथ ही ये दोनों नेता भी देवास जिले के रेत माफियाओं को रोक पाने में नाकाम रहे हैं. हालांकि प्रशासन दो बार देवास और सीहोर जिले की सीमा पर रेतमाफियों द्वारा बनाये गए अवैध पुल को तोड़ चुका है, जिससे रेत माफिया सीहोर जिले से अवैध रेत देवास न ले जा सकें.


कोलारी गांव के लोगो ने अवैध उत्खनन को लेकर सीएम को ज्ञापन सौंपा था


वहीं सूत्रों की मानें, तो क्षेत्रीय नेताओं ने सीएम हाउस में एक अधिकारी को गुमराह कर जिला प्रशासन पर पुल को दोबारा बनाने का दवाब डाला.  इसके बाद अज्ञात लोगो ने नदी पर पुल का निर्माण कर लिया.  इस पुल के सहारे देवास में रेत माफिया छीपानेर से रेत का परिवहन कर रहा है.कोलारी गांव के लोगो ने छीपानेर से देवास कंकेडी नदी से हो रहे अवैध उत्खनन को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को नसरुल्लागंज प्रवास के दौरान 12नवबंर को मनासा गांव में ज्ञापन भी सौपा था.  





रेतमाफियाओं के गुंडे स्थानीय नेताओं के साथ मिलकर राजस्व को पहुंचा रहे नुकसान


अब देखना यह होगा, कि प्रशासन कंकेडी नदी पर पानी की धारा रोककर पुल बनाकर रेत के अवैध परिवहन के खिलाफ कब कार्रवाई करेगां... जगदीश पटेल ,महेश पटेल का कहना है देवास के रेतमाफिया के गुंडे स्थानीय नेताओं के साथ मिलकर सरकार के राजस्व को नुकसान दे रहे हैं और वही दिनरात गुंडागर्दी करते हैं जिससे महिलाओं और बच्चों का घर से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है. वहीं डंपरों की तेज गति के चलते गांव मे दहशत का माहौल बना रहता है.


रेत माफियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी


वहीं सीहोर में माइनिंग ऑफिसर राजेंद्र परमार का कहना है कि कलेक्टर एसपी के निर्देश के बाद लगातार अवैध उत्खनन, अवैध परिवहन पर संयुक्त छापामार कार्रवाई की जा रही है. अभी 13 डंपर ओवरलोड जब्त किए गए हैं, जल्द ही हम बड़ी कार्रवाई करेगें. वहीं राजस्व पुलिस माईनिंग  संयुक्त छापामार कार्रवाई कर रही है जहां-जहां अवैध उत्खनन अवैध परिवहन की शिकायत मिल रही है वहां पहुंच कर कार्रवाई की जाएगी और माफियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी.


ये भी पढ़ें


Ujjain News: भगवान महाकाल के श्रद्धालुओं को सुविधा की खातिर जिला प्रशासन ने बनाया ये प्ला


Rajasthan Weather Update: राजस्थान के कई हिस्सों में हुई बारिश, जानें शनिवार को रहेगा मौसम