Sehore News : कौशल विकास विभाग के अंतर्गत संचालित डॉ अम्बेडकर शासकीय महिला औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के प्राचार्य के कमरे में छात्राएं रोती रहीं. ये छात्राएं परीक्षा से वंचित करने का कारण प्राचार्य से पूछती रहीं लेकिन प्राचार्य सही जबाव नहीं दें पाए. छात्राओं की परेशानी और नाराजगी की सूचना मिलते हीं अखिल भारतीय विधार्थी परिषद नगर अध्यक्ष विशाल यादव के नेतृत्व में बड़ी संख्या में कार्यकर्ता आईटीआई संस्थान पहुंचे.


वहां संस्थान के प्राचार्य प्रकाश उइके के कमरे में हीं नारेबाजी करते हुए धरना पर बैठक गए. इस दौरान एबीवीपी कार्यकर्ताओं और छात्राओं के द्वारा प्राचार्य से जमकर बहस की गई. जिस के बाद आईटीआई संस्थान के द्वारा कोतवाली पुलिस को सूचना दी गई. मौके पर पुलिस के पहुंचने के बाद भी एबीवीपी कार्यकर्ता और छात्राएं तय तिथि पर परीक्षा आयोजित करने की मांग करती रहीं.  

संस्थान की गलती से परेशान छात्राएं
एबीवीपी नगर अध्यक्ष विशाल यादव ने बताया की कौशल विकास विभाग के अंतर्गत संचालित डॉ अम्बेडकर शासकीय महिला औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के कर्मचारियों की गलती की सजा संस्थान में अध्यायन करने वाली 40 से अधिक छात्राओं को भुगतना पड़ा रहा है. आईटीआई संस्थान के कर्मचारियों ने परीक्षा से संबंधित पोर्टल में गलत पासवर्ड डाल दिया तो इधर परीक्षाओं की तैयारी कर रही छात्राओं की जन्म तिथि भी गलत डाल दी गई. परिणाम स्वरूप छात्राएं परीक्षा से वंचित कर दी गई. हालातों के कारण 40 छात्राएं डिप्रेशन में है क्योंकि इस बार भी वह परीक्षा नहीं दे पाएंगी. पहले हीं कोविड के कारण छात्राएं परीक्षा नहीं दे पाई थी. अब यह साल भी बर्बाद हो गया है.

19 से पहले हो पेपर
छात्राओं का कहना था की एग्जाम में हमें एंट्री नहीं मिल रही है, सर एंट्री क्यों नहीं दी जा रही है. पहले तो यह जानकारी आईटीआई से नहीं दी गई. हॉल टिकट नंबर भी कुछ होता है वह किसी को भी पता नहीं था. एडमिट कार्ड 15 दिन पहले मिल जाते हैं. एग्जाम के एक दिन पहले एडमिट कार्ड मिलते हैं. टिकट जनरेट नहीं होते हैं उन्होंने मैसेज नहीं किया. टाइम टेबल निकल चुका है सर को सब कुछ पता था फिर भी उन्होंने बताया नहीं. अब हम एग्जाम नहीं दे पाएंगे. उन्होंने और कर्मचारियों ने हमारी डेट ऑफ बर्थ भी गलत डाल दी है. एक पासवर्ड रहता है वह भी डाला नहीं. गलत डालने से वहां लॉक नहीं हुआ इन्हीं के कारण से बच्चों का फॉर्म नहीं भरा पाया है. इसका जिम्मेदार कौन है, हमारा तो साल ही बर्वाद हो गया है. कोरोना के कारण दो साल से पेपर भी नहीं दे पाए हैं. हमारी मांग है कि 19 तारीख के पहले पहले पेपर होना चाहिए. एग्जाम नहीं होते तो यहीं बैठे रहेंगे.

पासवर्ड गलत होने के कारण लॉक
प्रदर्शन के दौरान अखिल भारतीय विधार्थी परिषद नगर अध्यक्ष विशाल यादव नयन जोशी, सुरेंद्र सोनी, दीपक परमार, नानू जोशी, आदि शर्मा, अंजल जैन, रितिका अरोरा, विक्की भावसार, शेलेंश सेन, राज और अमन चौरसिया, अभिलाषा जोशी, रूही कुशवाह, तनु भारती आदि कार्यकर्ता और छात्राएं शामिल रहीं. इस मामले में कौशल विकास विभाग के अंतर्गत संचालित डॉ अम्बेडकर शासकीय महिला औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के प्राचार्य प्रकाश उइके का कहना है की सीबीटी पोर्टल पर भी सब ओके हो गया था. भारत सरकार का एनसीवीटी एमआईएस पोर्टल पर पासवर्ड गलत होने के कारण आईडी पासवर्ड लॉक हो गया था. इस संबंध में दिल्ली हेंड आफिस लेटर लिखा है. जनवरी में परीक्षा होने की संभावना है.


ये भी पढ़ें-


Jharkhand Jobs: पुलिस में भर्ती होना चाहते हैं तो पढ़ें ये खबर, झारखंड सरकार उठा रही है बड़ा कदम


UPSSSC Health Worker Recruitment: यूपीएसएसएसी ने महिला हेल्थ वर्कर के पदों पर निकाली बंपर वैकेंसी, नौ हजार से ऊपर पदों के लिए ऐसे करें अप्लाई