New Corona Cases Sehore: मध्य प्रदेश में लगातार कोरोना संक्रमण का ग्राफ बढ़ रहा है. राज्य में पिछले 24 घंटे के दौरान 4,755 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं. इस तरह प्रदेश में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 21 हजार 394 हो गई है. मध्यप्रदेश के सीहोर जिले में संक्रमण तेजी से फैल रहा है. यहां एक ही दिन में जिले के अंदर 52 संक्रमित मिले हैं. जिसके बाद पिछले 10 दिन में एक्टिव केसों की संख्या 147 हो गई है. वहीं ट्राइडेंट कंपनी में एक साथ 16 व्यक्तियों के संक्रमित पाए गए हैं. 


147 हैं एक्टिव केस
सीहोर में कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर ने लोग से शांति बनाए रखने के निर्देश दिए हैं. सीएचएमओ कार्यालय के मुताबिक जिले में अब तक कोरोना से संक्रमित 10,299 हुए हैं. जिसमें से 10,022 रिकवर हो चुके हैं और 123 व्यक्तियों की मौत हुई है. जिले में एक्टिव केस की सख्या 147 है. स्वास्थ्य विभाग में कोरोना जांच के लिए अभी तक 3,37,487 सैंपल भेजे गए थे. जिसमें से 3,25,781 सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. शुक्रवार को एक कोरोना पॉजिटिव रिकवर हुआ है.


ट्राइडेंट कंपनी में फिर कोरोना विस्फोट
वहीं बुधनी के ट्राइडेंट कंपनी में एक साथ 16 व्यक्तियों के संक्रमित होने से क्षेत्र में खतरा बढ़ गया है. ट्राइडेंट कंपनी में कोरोना की दूसरी लहर के दौरान भी बड़ी संख्या में पॉजिटिव मिले थे. जिसे लेकर कंपनी प्रबंधन की लापरवाही सामने आई थी. इस बार फिर से ट्राइडेंट कंपनी में कोरोना केस मिले हैं. इससे शहर के लोगों की चिंता बढ़ गई है.
 
गणतंत्र दिवस समारोह भी प्रभावित
राज्य सरकार ने गणतंत्र दिवस भी कोविड गाइडलाइन के अनुसार मनाए जाने के निर्देश जारी किए हैं. प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी राष्ट्रीय ध्वज राज्य के समस्त शासकीय भवनों एवं ऐतिहासिक स्थानों पर फहराए जाएगें. गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में समस्त शासकीय भवनों पर 26 जनवरी 2022 को एक दिन के लिए रोशनी की जाएगी. परेड का आयोजन पिछले वर्ष की भांति किया जाए. जिसमें पुलिस, होमगार्ड, विशेष सशस्त्र बल, जेल वार्डन एवं सीनियर एनसीसी छात्रों की टुकडी होगी. परेड के पश्चात झांकियां निकाली जाएगी. झांकियों का आयोजन शासकीय विभागों एवं उपक्रमों के द्वारा किया जाए. झांकियों की संख्या गतवर्ष अनुसार ही रखी जाए. राष्ट्र-गान के समय फोटोग्राफर्स की गतिविधियां बंद रखी जाएंगी. कोविड-19 के अनुसार स्वतंत्रता संग्राम सैनानियों को उनके घर पर जाकर ही सम्मानित किया जाए.


ये भी पढ़ें-


MP Corona Update: मध्य प्रदेश के कई मंत्री काेरोना पॉजिटिव, संक्रमण की रफ्तार तेज


Covid-19: ​मध्य प्रदेश के सभी स्कूलों को 31 जनवरी 2022 तक बंद, सीएम ने दिए निर्देश