सीहोर: सीएम शिवराज के गृह जिले में जिला अस्पताल परिसर में पीएम केअर फंड से निर्मित ऑक्सीजन प्लांट का उद्घाटन सीएम शिवराज सिंह चौहान से कराया गया था लेकिन लंबा समय बीत जाने के बाद भी यह ऑक्सीजन प्लांट चालू नही हो सका है.
जानकरी के अनुसार 17 सितंबर को जिला अस्पताल परिसर में एक हजार लीटर प्रति मिनिट क्षमता के ऑक्सीजन प्लांट जिसकी लागत 133 लाख रुपए है का उद्घाटन सीएम शिवराज सिंह चौहान ने किया था. लेकिन दो महीने बीत जाने के बाद भी यह ऑक्सीजन प्लांट शुरू नही हो सका है. ऐसे में प्लांट की उपयोगिता निरर्थक साबित हो रही है.
जल्दबाजी में ऑक्सीजन प्लांट का उद्घाटन कर लिया गया लेकिन चालू नहीं हुआ
गौरतलब है कि कोरोना का नये वेरिएंट ने चिंता बढ़ाई हुई है ऐसे में अग्रिम तैयारी के रूप में कोरोना की तीसरी लहर से कैसे निपटा जाएगा. दूसरी लहर में वो मन को विचलित करने वाले दृश्य सबने देखे है जब ऑक्सीजन की कमी से मरीज तड़पते रहे थे. इसकी कमी खुल कर उजागर भी हुई थी. वहीं जिला अस्पताल प्रबंधन ने जल्दबाजी में ऑक्सीजन प्लांट का उद्घाटन तो कर लिया मगर इसे चालू करने को लेकर गंभीर नजर नही आ रहा है.
15 दिन के भीतर हो जाएगा ऑक्सीजन प्लांट हो जाएगा चालू
वहीं इस संबंध में जिला अस्पताल के सीएस डॉ अशोक मांझी का कहना है कि कुछ दिन पहले ऑक्सीजन की शुद्धता जांच हुई है जो 93% हैं. गुडगांव से लगभग पंद्रह दिन में लेटर आएगा उसके बाद ऑक्सीजन प्लांट चालू होगा.
ये भी पढ़ें