MP News: मध्यप्रदेश के सीहोर जिले के इछावर तहसील में पदस्थ महिला नायब तहसीलदार से को भोपाल आने के दौरान निलंबित टीआई शिशिर दास ने रास्ते में कई जगह रोककर जान से मारने की धमकी दी. महिला नायब तहसीलदार ने गाड़ी भगाते हुए सीहोर जिले के पुलिस अफसर और इछावर राजस्व अफसरों से मदद मांगी. मोबाइल से लोकेशन भेजी तब कहीं सुरक्षित निकल सकी. महिला अधिकारी ने निलंबित टीआई के खिलाफ इससे पहले भी सीहोर में पदस्थापना पर रहते हुए दो एफआईआर दर्ज कराई थी. उस समय पुलिस ने तस्वीर सोशल मीडिया वायरल करने की रिपोर्ट की थी.


पुलिस ने नहीं की कार्रवाई
आरोपी पुराने मामले वापस लेने के लिए महिला अधिकारी पर दबाव बना रहा था. इछावर सीहोर की ओर से पीछा करते हुए सीएम हाउस के पास पॉलिटेक्निक चौराहे तक आ गया था. 13 जनवरी की रात जब महिला अधिकारी इलाज के लिए भोपाल स्थित अस्पताल आ रही थी तब आरोपी अपनी स्कॉर्पियो गाड़ी से महिला अधिकारी का पीछा करने लगा. पीडित ने बागसेवनिया थाने में रिपोर्ट दर्ज कराने का प्रयास किया था. जहां से आवेदन खजूरी थाने भेजा गया था. महिला अधिकारी के बार-बार इधर से उधर भटकने के बाद भी भोपाल पुलिस ने तत्काल कार्रवाई नहीं की. बताया जा रहा है कि सीहोर पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी ने इस मामले में हस्तक्षेप किया. तब जाकर खजूरी थाने में 19 जनवरी को महिला अधिकारी की शिकायत पर आरोपी निलंबित टीआई दास के खिलाफ मामला दर्ज किया.


क्या कहते हैं कमिश्नर
टीआई शिशिर दास सीहोर जिले में पदस्थ था. यहां उसकी महिला अधिकारी से पहचान हो गई थी. बाद में तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल करने के मामले में कोतवाली थाने में महिला अधिकारी ने रिपोर्ट दर्ज करा दी थी. मामला वापस लेने के लिए शिशिरदास ने इससे पहले भी महिला अधिकारी को धमकाने का प्रयास किया. जिसके बाद कोतवाली थाना में दो अन्य प्रकरण दर्ज किए जा चुके हैं. भोपाल पुलिस कमिश्नर ने इस मामले में कहा कि एफआईआर दर्ज कर ली गई है. आरोपी के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी.


ये भी पढ़ें-


Indore News: शराब के नशे में मोबाइल टॉवर पर चढ़ गया हत्या का आरोपी, पुलिस को देखते ही फेंकने लगा चप्पल, देखें Video


Viral Video: जानें क्या है कमलनाथ-शिवराज की मुलाकात के वीडियो और दिग्विजय सिंह के धरने का कनेक्शन