MP News: सिहोर पुलिस ने गुरूवार को शादी के दौरान हुई हिंसक झड़प के मामले में पांच लोगों को गिरफ्तार किया है. इसके अलावा पुलिस ने आठ अन्य लोगों की पहचान कर ली है. ये हिंसक झड़प दो गांव वालों के बीच हुई थी. जिसमें तीन लोगों की मौत हुई और 22 लोग घायल हो गए थे. 


किनकी हुई मौत
सिहोर में एक शादी के दौरान हिंसक झड़प हुई थी. उस हिंसक झड़प में तीन लोगों की मौत हुई जबकि 22 लोग घायल हो गए थे. अब पुलिस ने इस मामले में सख्त कार्रवाई करते हुए पांच लोगों को गिरफ्तार किया है. ये हिंसक झड़प बुधवार को सिद्धिगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत हुई थी. ये झड़प बंजारा समुदाय के दो गुटों में शादी के दौरान हुई. जिसमें बेटी की शादी होने के बाद उसे तोड़ा गया था. हिंसक झड़प में जिन तीन की मौत हुई थी उनकी पहचान 35 साल के श्यामलाल, 42 साल के लखन बंजारा और 37 साल के मुकेश बंजारा के रूप में की गई है. पुलिस ने बताया है कि ये सभी पिपल बाड़ी सिमरी के रहने वाले हैं. 


पुलिस ने कही ये बात 
पुलिस ने बताया है कि पांच आरोपियों को धारा 323 (हिंसक झड़प के दौरान चोट पहुंचाने), धारा 307 (हत्या का प्रयास) और धारा 302 (हत्या) का आरोपी बनाया गया है. पुलिस के अनुसार झड़प में घायल सभी को इलाज के लिए भेंज दिया गया है. इन सभी को इलाज के लिए सिविल अस्पताल आष्टा लाया गया है. वहीं गंभीर रूप से घायल पांच लोगों का पहले प्राथमिक उपचार किया गया, उसके बाद उन्हें रेफर कर दिया गया है. बताया जा रहा है कि विवाह के बाद बेटी की शादी दूसरे जगह करना तय कर दिया गया था. जिसके बाद हिंसक झड़प हुई और इस झड़प पर अब पुलिस ने सख्त एक्शन लिया है. 


ये भी पढ़ें-


Shivpuri News: बंदूक की नोक पर 45 लाख की लूट, जानें कैसे कियोस्क संचालक के पूरे परिवार को बनाया बंधक


MP News: राजधानी भोपाल में पांच महीने बाद भी नहीं आ सकी शराब सैंपलों की जांच रिपोर्ट, अफसरों के पास नहीं है कोई जवाब