Sehore Record Name In Golden Book Of Record: वैसे तो ब्लड बैंक का काम होता है, खून को इकट्ठा कर जरूरतमंदों तक पहुंचाना, लेकिन मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के जिले सीहोर (Sehore) में एक ब्लड बैंक ने कुछ ऐसा कर दिखाया, जो वाकई काबिले-ए-तारीफ है. ग्रामीण क्षेत्र से होने के बावजूद, सीहोर के ब्लड बैंक ने एक दिन में 1125 यूनिट रक्त एकत्र कर कीर्तिमान बनाया है. साथ ही साथ गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड में भी अपना नाम दर्ज करवाया है.
साल भर में इकट्ठा होता है 5 हजार यूनिट ब्लड
ब्लड बैंक में कार्यरत स्वास्थ कर्मियों की प्रेरणा से और कई समाज सेवी संगठनों की मदद से सीहोर जिला अस्पताल स्थित ब्लड बैंक ने अनोखा कीर्तिमान बनाकर अपना नाम गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड में दर्ज करा लिया है. ब्लड बैंक में काम करने वाले स्वास्थ कर्मियों द्वारा शहर के विभिन्न सामाजिक संगठनों की मदद से ग्रामीण क्षेत्र से ब्लड एकत्र करते है. जानकारी के अनुसार ब्लड बैंक में कार्यरत कर्मियों के सहयोग के वर्ष में तकरीबन 5 हजार यूनिट ब्लड एकत्र किया जाता है. जिससे सीहोर के अलावा भोपाल को भी ब्लड यूनिट की आपूर्ति की जाती है.
अन्य जिलों में पहुंचाया जाता है ब्लड
ब्लड बैंक के कर्मी अम्बर मालवीय ने बताया कि सीहोर ब्लड बैंक की इस उपलब्धि को गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड में जगह मिली और ब्लड बैंक सीहोर का नाम दर्ज किया गया. ब्लड बैंक में कार्यरत कर्मियों के सहयोग के चलते वर्ष में तकरीबन 5 हजार यूनिट ब्लड एकत्र किया जाता है. जिससे सिर्फ सीहोर में ही नहीं बल्कि अन्य जिलों में भी ब्लड की आपूर्ति आसानी से हो जाती है.