सीहोर: मध्यप्रदेश के सीहोर से पुलिस की बर्बरता का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि 15 नवंबर को पुलिस ने एक युवक को पूछताछ के नाम पर थाने बुलाया और उसकी बेरहमी से पिटाई की. जिससे युवक की कमर के नीचे गंभीर चोट आई हैं. इसके बाद मामले को लेकर युवक ने 17 नवंबर को एसपी से शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है. और एसपी ने तुरंत कार्रवाई करते हुए  एसआई और दो आरक्षकों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है.


गन्ने लेने गए युवक की थाने में की पिटाई


जानकारी के अनुसार अभिषेक पिता वेदप्रकाश उम्र 45 साल निवासी गंज बजरिया 15 नवंबर को घर से गन्ने लेने निकला था. जिसे कोतवाली पुलिस ने एक रिश्तेदार के मामले में पूछताछ के नाम पर थाने में बैठा लिया, लेकिन पूछताछ कर रहे पुलिसकर्मियों को जब युवक ने कोई जानकारी नहीं होने की बात कही तो एसआई मनोज मालवीय और दो अन्य आरक्षकों ने युवक की प्लास्टिक के डंडों से पिटाई करना शुरू कर दिया. इसके साथ ही उन्होंने युवक को जानकारी नहीं देने पर उसके परिजनों को जेल भेजने की धमकी भी दी. साथ ही रात भर उसे थाने में बंद रखा गया और बेरहमी से मारपीट की गई.


एसपी ने किया एसआई और दो आरक्षकों को निलंबित


वहीं जब अगले दिन परिजन कोतवाली थाने आए तो युवके को उनके साथ भेज दिया गया. जिसके बाद युवक ने बताया कि गंभीर चोट आने के बाद मेरी बहन ने मुझे उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है, लेकिन मेरा स्वास्थ्य ठीक नहीं हो रहा है. इसलिए मैं भोपाल की किसी अच्छी अस्पताल में इलाज कराना चाहता हूं. साथ ही मैं ये भी चाहता हूं कि एसआई मनोज मालवीय सहित दोनों आरक्षकों पर कठोर कार्रवाई की जाए. ज्ञात हो कि युवक की कमर के नीचे गंभीर चोटे आई है. इस मामले को लेकर एसपी मयंक अवस्थी ने बताया शिकायत के आधार पर एसआई मनोज मालवीय और दो आरक्षकों को निलंबित कर दिया गया है, और मामले की जांच कराई जा रही है.


ये भी पढ़ें-


Basti News: हरीश द्विवेदी ने कहा- सांसद खेल महाकुंभ का मकसद खिलाड़ियों को राष्ट्रीय स्तर तक पहुंचाना है


MP News: मध्य प्रदेश में कोरोना से संबंधित सभी प्रतिबंध हटाए गए, सिनेमा हॉल, शॉपिंग मॉल, स्विमिंग पूल सब पूरी क्षमता के साथ खुलेंगे