MP News: व्यापारियों ने लगाई सीएम शिवराज सिंह चौहान से गुहार, कहा- निर्यातकों की तरह मिले मंडी शुल्क में छूट
Madhya Pradesh Traders: मंडी व्यापारियों ने सीएम शिवराज सिंह चौहान से गुहार लगाते हुए कहा कि एक्सपोर्टरों की तरह व्यापारियों (Traders) को भी मंडी शुल्क छूट का लाभ दिया जाए.
![MP News: व्यापारियों ने लगाई सीएम शिवराज सिंह चौहान से गुहार, कहा- निर्यातकों की तरह मिले मंडी शुल्क में छूट madhya pradesh sehore Traders appealed to CM shivraj singh chouhan, said like exporters, traders also got exemption ann MP News: व्यापारियों ने लगाई सीएम शिवराज सिंह चौहान से गुहार, कहा- निर्यातकों की तरह मिले मंडी शुल्क में छूट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/03/29/e88cb5ba3cd0f83a5fcb82f1537c36c7_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Madhya Pradesh Traders Appeal To CM Shivraj Singh Chouhan: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में मंडी व्यापारियों ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) से गुहार लगाते हुए कहा कि एक एक्सपोर्टरों (Exporters) की भांति व्यापारियों (Traders) को भी मंडी शुल्क छूट का लाभ दिया जाए. ये बात भोपाल ग्रेन मर्चेंट एंड आयल सीड्स एसोसिएशन के अध्यक्ष हरीश ज्ञानचंदानी (Harish Gyanchandani) और प्रवक्ता संजीव जैन (Sanjeev Jain) ने कही है. ज्ञानचंदानी ने कहा कि निर्यातकों को गेहूं निर्यात में मंडी शुल्क में छूट देने की घोषणा के बाद मंडी व्यापारियों की ये मांग जोर पकड़ रही है कि राज्य सरकार अनाज व्यापारियों को भी मंडी शुल्क में छूट प्रदान करे क्योंकि मंडी का व्यापारी किसी ना किसी माध्यम से इन्हीं एक्सपोर्टरों को माल उपलब्ध कराता है.
गेहूं की डिमांड बनी हुई है
यूक्रेन और रूस के बीच युद्ध होने से विश्व स्तर पर गेहूं की डिमांड बनी हुई है, ये स्थिति कल नहीं होगी. मंडियों में पहले भी व्यापारी ही किसानों का माल खरीदते थे. वहीं समीर भार्गव ने कहा कि प्रदेश से निर्यात होने वाले गेहूं को मंडी शुल्क में जो छूट दी है उसका सर्वाधिक लाभ बहुराष्ट्रीय कंपनियों को मिलेगा. दिए गए मंडी शुल्क में छूट के लाभ से मंडियों के व्यापारी वंचित हैं अतः मुख्यमंत्री महोदय से अनुरोध है कि व्यापारियों को भी ये लाभ प्राप्त हो.
किसानों को मिलेगा लाभ
एसोसिएशन के प्रवक्ता संजीव जैन के अनुसार प्रदेश के गेहूं को मंडी टैक्स से छूट देने की घोषणा का हम स्वागत करते हैं लेकिन छूट का लाभ मंडी व्यापारी को भी प्रदान किया जाए. एक्सपोर्टर के साथ मंडी व्यापारी को भी मंडी टैक्स से छूट मिलेगी तो निर्यातक प्रदेश का गेहूं व्यापारियों से भी खरीदेंगे, जिसका लाभ किसानों को मिलेगा.
महंगा मिलेगा गेहूं
सरकार की निर्यात को बढ़ावा देने के लिए विशेष छूट की घोषणा गेहूं की महंगाई को और बल देती दिख रही है. मंडी के व्यापारी मान रहे हैं कि निर्यात के दबाव और तेजी की उम्मीद में किसान अभी अच्छी गुणवत्ता वाला गेहूं मंडी में नहीं ला रहा है. अप्रैल से वार्षिक संग्रहण के लिए गेहूं की मांग शुरू हो जाएगी. आसार हैं कि इस साल अच्छी क्वालिटी का रोटी वाला गेहूं बीते वर्ष के मुकाबले 500 से 800 रुपए प्रति क्विटंल महंगा मिलेगा.
ये भी पढ़ें:
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)