सीहोर: मध्य प्रदेश के सीहोर (Sehore) में अचानक मौसम बदल गया है. तेज लू और गर्मी के बीच  बारिश के आसार नजर आ रहे हैं. वहीं मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटे में तेज हवा चलेगी. इसके साथ ही जिले में कहीं-कहीं हल्की बूंदाबांदी और बारिश होने की संभावना बनी हुई है. वहीं पश्चिमी हवा चलने से तापमान में ज्यादा बदलाव नहीं आया है. मौसम के तेवर अभी भी तीखे बने हुए. हालांकि बादल छाने से गर्म हवा का असर तो कम हो गया है लेकिन उमस ने गर्मी बढ़ा दी है. इससे लोग परेशान हो रहे हैं.


मौसम वैज्ञानिक का क्या कहना है?


आरके महाविद्यालय के मौसम वैज्ञानिक डॉ एसएस तोमर ने बताया कि पश्चिमी हवा चल रही है .इसके कारण तापमान में गिरावट नहीं आएगी. लेकिन हल्का उतार-चढ़ाव जरूर रहेगा. वही बादल छाने से लू का असर अब कम होगा. लेकिन उमस का असर रहेगा. उन्होंने कहा कि पश्चिमी हवा के कारण जिले में कहीं भी हल्की बूंदाबांदी और हल्की बारिश 24 घंटे यानी 21 और 22 अप्रैल को हो सकती है. इस दौरान तापमान में उतार-चढ़ाव बना रहेगा.


सीहोर में कितना रह सकता है गुरुवार का तापमान


गौरतलब है कि सीहोर में बुधवार को दिन का तापमान करीब 42 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया था जबकि रात का तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. वहीं गुरुवार को अधिकतम  39 और न्यूनतम 24 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. इसके बाद फिर से तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की जाएगी. यह तापमान आने वाले दिनों में लगातार बढ़ेगा. इससे एक सप्ताह में करीब 4 डिग्री की बढ़ोतरी दिन के तापमान में देखी जा सकती है.


ये भी पढ़ें


MP News: लिव-इन रिलेशनशिप पर एमपी हाईकोर्ट ने की तल्ख टिप्पणी, कहा- यौन अपराधों को मिल रहा है बढ़ावा


उत्तर प्रदेश में लाउडस्पीकर बैन पर योगी आदित्यनाथ के समर्थन में आगे आईं उमा भारती, मध्य प्रदेश के लिए की यह मांग