Madhya Pradesh: इंदौर शहर के होलकर शासकीय विधि महाविद्यालय में टीचर के जरिए छेड़छाड़ का मामला अभी ठंडा ही नहीं हुआ था कि श्रीगोविन्दराम सेकसरिया प्रौद्योगिकी एवं विज्ञान संस्थान (SGSITS College) के एक प्रोफेसर के जरिए भी छात्रा के साथ छेड़छाड़ करने का मामला सामने आया है. छात्रा की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी प्रोफेसर (Professor) को गिरफ्तार कर लिया है.


इस मामले में तुकोगंज थाने के जांच अधिकारी आर. एल. मिश्रा ने बताया कि एसजीएसआईटीएस कॉलेज में पीड़ित 24 वर्षीय छात्रा इलेक्ट्रॉनिक्स कम्युनिकेशन की पढ़ाई कर रही है. उन्होंने बताया कि बुधवार को पीड़ित छात्रा अपने परिजनों के साथ पुलिस स्टेशन आई थी, जहां उसने संबंधित कॉलेज के प्रोफेसर आर. एस. घामड़ के विरुद्ध अश्लील हरकतें करने और छेड़खानी का मामला दर्ज करवाया था. आरोपी प्रोफेसर आर. एस. घामड़, श्रीगोविन्दराम सेकसरिया प्रौद्योगिकी एवं विज्ञान संस्थान में इलेक्ट्रॉनिक्स कम्युनिकेशन विभाग पढ़ाते हैं.  


स्वास्थ्य खराब होने का फायदा उठाकर आरोपी ने की अश्लील हरकत
पुलिस जांच अधिकारी ने बताया कि, पीड़िता के जरिये दिये गए एफआईआर के मुताबिक बीते दिनों वह क्लास करने कॉलेज गई थी. क्लास खत्म होने के बाद सारे स्टूडेंट कॉलेज से चले गए. स्वास्थ्य खराब होने के कारण वह क्लास से बाहर नहीं जा सकी. इसी दौरान आरोपी प्रोफेसर आर. एस. घामड़ ने हालचाल जानने के बहाने, पीड़िता का हाथ पकड़कर उसके साथ अश्लील हरकत की. पीड़ित छात्रा प्रोफेसर की हरकतों से डर गई, जिसके बाद वह किसी तरह भाग कर घर पहुंची. डरी सहमी छात्र ने परिजनों को जब आपबीती सुनाई, जिसके बाद उन्होंने पुलिस में घटना की शिकायत की.


पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को किया गिरफ्तार
फिलहाल पीड़ित छात्रा कि शिकायत के बाद पुलिस ने आरोप प्रोफेसर आर. एस. घामड़ के विरुद्ध आईपीस की धारा 354 (स्त्री के शील को भंग करना) के तहत मामला दर्ज कर लिया. शिकायत के थोड़ी देर बाद पुलिस ने आरोपी प्रोफेसर को गिरफ्तार कर लिया है.


यह भी पढ़ें:- MP News: शव ले जाने के लिए नहीं मिला एंबुलेंस, खाट पर लेकर जाने के लिए मजबूर हुए परिजन