MP: मध्य प्रदेश के शहडोल में भैंसा के हमले से युवक की मौत, मालिक के खिलाफ दर्ज हुआ मामला
MP News: मध्य प्रदेश के शहडोल में एक भैंस ने एक 18 वर्षीय युवक को एक भैंसा ने मार दिया, इसके बाद पुलिस ने भैंसा मालिक के खिलाफ फिर दर्ज कर ली है. वह पहले भी कई लोगों को मार चुका था.
Shahdol News: मध्य प्रदेश के आदिवासी जिले शहडोल में भैंसा के हमले से एक युवक की मौत हो गई. इस मामले में परिजनों की शिकायत के बाद भैंसा मालिक पर पुलिस ने मामला दर्ज किया है. पुलिस ने एफआईआर के बाद भैंसा को जब्त कर पालक के सुपुर्द कर दिया है.आरोप है कि भैंसा अब तक कई लोगों को घायल कर चुका है.
शहडोल की अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अंजूलता पटले ने बताया कि जिले के गोहपारू में कुछ दिन पहले भैंसा के हमले से एक ग्रामीण युवक की मौत हो गई. शिकायत के बाद भैंसा मालिक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है.
जंगल में गया था मवेशी चराने
बताया जा रहा है कि शहडोल जिले के गोहपारू थाना क्षेत्र के असवारी गांव के ददन सिंह का 18 वर्षीय पुत्र शिवम सिंह कुछ दिन पहले कर्री के जंगल में मवेशी चराने गया था. उसी समय सोमेलाल सिंह गोंड़ के भैंसा ने शिवम पर हमला कर दिया. भैंसा के हमले से उसकी मौके पर ही मौत हो गई .शिवम के पिता की सूचना पर मर्ग कायम कर पुलिस ने जांच शुरू की.
पहले भी कई लोगों को मार चुका था भैंसा
पुलिस के मुताबिक इस बीच सोमेलाल ने शिवम को मारने वाले भैंसा को चोरमरा में बेच दिया. सोमलाल भैंसा से काफी परेशान था, क्योंकि वह पहले भी कई लोगों को मार चुका था. जांच के बाद पुलिस ने भैंसा को जब्त कर उसके पालक के सुपुर्दगी में दे दिया. पुलिस ने भैंसा मालिक सोमलाल के विरुद्ध धारा 304 ए, 289, 201 भादवि का अपराध दर्ज किया. इस मामले में शिवम के परिजनों में काफी नाराजगी है. यह मामला पूरे इलाके में चर्चा का केंद्र बना हुआ है.
ये भी पढ़ें: MP: 'सजा फरियादी को मिलनी चाहिए या अपराधी को', नर्सिंग छात्रों को लेकर कमलनाथ का CM शिवराज से सवाल