(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
MP News: सीएम शिवराज की खुले मंच से चेतावनी, कहा- सुन लो कलेक्टर, कमिश्नर! Ration में कोई गड़बड़ी हुई तो...
Shahdol: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में राशन (Ration) को लेकर सीएम शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan) ने कलेक्टरों और कमिश्नर को चेतावनी दी है.
CM Shivraj Singh Chouhan on Ration: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में राशन (Ration) को लेकर सीएम शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan) ने कलेक्टरों और कमिश्नर को चेतावनी दी है. उन्होंने ये चेतावनी एक जनसभा के दौरान सार्वजनिक मंच से शहडोल (Shahdol) में दी. उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा, "सुन लो कलेक्टर, कमिश्नर! राशन में कोई गड़बड़ी हुई तो जेल में डालकर चक्की पिसवाऊंगा."
क्या दी चेतावनी
सीएम शिवराज सिंह चौहान शुक्रवार को शहडोल में एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने सार्वजनिक मंच से राशन में गड़बड़ी को लेकर केलक्टर और कमिश्नर को चेतावनी दी. शहडोल में सीएम का ये कार्यक्रम रोजगार दिवस के अवसर पर आयोजित किया गया था. जिसमें सीएम ने चेतावनी देते हुए कहा, "आपके गांव में आपको जरुर राशन मिल जाएगा. एक बात मैं जरुर कलेक्टर या कमिश्नर से कहना चाहता हूं कि देखो भाई, इस राशन की मॉनिटरिंग ठीक से करना. कोई गड़बड़ किसी भी कीमत पर नहीं हो पाए. मैंने तय किया है कि राशन में अगर कोई ने गड़बड़ की तो छोड़ना नहीं है. हथकड़ी लगाके, जेल भेंजवाके, चक्की पिसवाना है. ऐसे बेईमान को हम बर्दाश्त नहीं करेंगे."
सरकार की सख्ती
बता दें कि मध्य प्रदेश में पिछले कुछ दिनों में राशन को लेकर सरकार काफी सख्त दिखी है. राशन को हर परिवार तक पहुंचाने के लिए सरकार हर स्तर पर लगातार प्रयास कर रही है. सीएम शिवराज सिंह चौहान सरकार के द्वारा राशन पहुंचाने के लिए सरकार के प्लान और किए जा रहे कामों को जनसभा के दौरान बता रहे थे. उन्होंने अपने बयान से बता दिया कि अगर राशन में गड़बड़ी की बात सामने आती है तो सरकार सख्त एक्शन लेगी.
ये भी पढ़ें-
Etawah News: यूक्रेन से छात्रा के लौटने पर घर में खुशी का माहौल, सुनाई आपबीती तो भावुक हुए लोग