मध्य प्रदेश में एक मां की जिंदादिली फिर बनी नज़ीर, बच्चे को कुएं में गिरा देख लगा दी छलांग लेकिन...
MP News: मध्य प्रदेश के शहडोल में एक मां ने कुएं में गिरे अपने बच्चे को बचाने के लिए छलांग दी, लेकिन बच्चा बच नहीं सका. इस घटना में मां और एक पड़ोसी चोटिल हो गये.
![मध्य प्रदेश में एक मां की जिंदादिली फिर बनी नज़ीर, बच्चे को कुएं में गिरा देख लगा दी छलांग लेकिन... madhya pradesh shahdol mother jump in well to save her child injured but could not save ANN मध्य प्रदेश में एक मां की जिंदादिली फिर बनी नज़ीर, बच्चे को कुएं में गिरा देख लगा दी छलांग लेकिन...](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/02/18/bc661fba2db19e08982f87dd4ce39d23_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Bhopal News: कहते हैं ना कि एक मां के लिए उसका बच्चा दुनिया में सबसे अनमोल होता है. चाहे जैसा भी हो खतरा हो अपने बच्चों को बचाने के लिए मां हमेशा अपनी जान की बाजी लगा देती. ऐसा ही कुछ मध्य प्रदेश के शहडोल (Shahdol) में देखने को मिला, जहां घर के आंगन में खेल रहा 2 साल का बच्चा खेलते-खेलते कुएं में जा गिरा और मां ने अपनी जान की परवाह किए बिना बच्चे को बचाने के लिए कुएं में कूद गई. महिला को कुएं में कूदता देख पड़ोसी भी उसे बचाने के लिए कुएं में छलांग लगा दी. अन्य पड़ोसियों की मदद से तीनों को कुएं से बाहर निकाला गया, लेकिन दुख की बात यह है कि इसके बावजूद मां अपने बच्चों को नहीं बचा सकी.
खेलते-खेलते कुएं में गिरा था बच्चा
अब मां अपने बच्चे को गोद में लेकर उसके जिंदगी की भीख मांग रही है और अस्पताल में विलाप लगा रही है. पूरा मामला शहडोल जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र के बिजली ऑफिस कॉलोनी का है, जहां रहने वाला राजा पाल रोज की तरह मजदूरी में चला गया था. घर पर उसकी पत्नी और बेटा थे. इस बीच मां घर के काम में व्यस्त थी, तभी इस दौरान उनका 2 वर्षीय मासूम बच्चा घर के आंगन में खेल रहा था. खेलते खेलते अचानक बच्चा कुएं में जा गिरा जब वह घर में नहीं दिखा तो परिजनों ने तलाश शुरू की. इस दौरान बच्चे की मां ने कुएं में जाकर देखा तो बच्चा अचेत अवस्था में तैरता दिखाई दिया. यह देख बच्चे को बचाने के लिए जान जोखिम में डालकर मां ने भी कुएं में छलांग लगा दी.
MP बोर्ड परीक्षा में दबोचा गया पहला 'मुन्नाभाई', कहा- फिल्म देखकर आया था ये आइडिया, जानें पूरा मामला
मां और पड़ोसी भी हुए घायल
मां के चीखने-चिल्लाने पर पड़ोसी एकत्रित हो गए और मां-बेटे को कुए में देख एक पड़ोसी ने भी कुएं में छलांग लगा दी. जिसके बाद पड़ोसी की मदद से किसी तरह से रस्सी डालकर तीनों को कुएं से बाहर निकाला गया. लेकिन दुख की बात यह रही कि बच्चे को बचाया नहीं सका जबकि मां और पड़ोसी को चोट आने पर अस्पताल ले जाया गया जहां उनका उपचार जारी है. इस दौरान घायल अवस्था में मां अपने बेटे का गोद में लेकर डॉक्टरों से उसके जिंदगी की अस्पताल में विलाप करती रही.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)