(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
MP News: मध्य प्रदेश के शहडोल में जंगली हाथियों का आतंक, तेंदूपत्ता तोड़ने गई महिला पर किया हमला
Shahdol Elephants Attack: शहड़ोल जिले के सीधी अमझोर वन परिक्षेत्र में एक बार फिर जंगली हाथियों का आतंक बढ़ने लगा है. तेंदूपत्ता तोड़ने गई 40 वर्षीय महिला राम कली बाई पर हाथियों ने हमला कर दिया.
Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के शहड़ोल जिले में एक बार फिर जंगली हाथियों ने आतंक मचाना शुरू कर दिया है. यहां जंगली हाथियों ने तेंदूपत्ता तोड़ रही एक महिला पर हमला करके घायल कर दिया. वन विभाग द्वारा जंगली हाथियों की आमद के बाद आसपास के इलाकों में उनसे सतर्क रहने के लिए मुनादी पिटवाई जा रही है.
बताया जाता है कि शहड़ोल जिले के सीधी अमझोर वन परिक्षेत्र में एक बार फिर जंगली हाथियों का आतंक बढ़ने लगा है. तीन जंगली हाथी यहां घूम रहे है. आज शुक्रवार (19 मई) की सुबह जंगल मे तेंदूपत्ता तोड़ने गई 40 वर्षीय महिला राम कली बाई पर हाथियों ने हमला कर दिया. महिला ने बमुश्किल अपनी जान बचाई. शहडोल जिले के उत्तर वन मंडल के अमझोर वन परिक्षेत्र में कई दिनों से जंगली हाथियों का मूवमेंट देखने को मिल रहा है. हाथी बिनाइका गांव में विचरण कर रहे.
इस मामले में शहड़ोल के उत्तर वन मंडल के डीएफओ गौरव चौधरी का कहना है कि 3 जंगली हाथियों का मूवमेंट बिनाइका गाँव की ओर है.इसी दौरान गांव की राम कली बाई सुबह बसनागरी जंगल में ग्रामीणों के साथ तेंदूपत्ता तोड़ने के लिए गई थी. इसी दौरान हाथियों ने उस पर हमला कर दिया.उसे उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया है.गौरव चौधरी का कहना है कि महिला के इलाज में जो भी खर्च आएगा,उसे प्रशासन वहन करेगा.
महिला को अस्पताल रेफर किया गया
बताया जा रहा है कि घायल महिला राम कली बाई को अंदाजा नहीं था कि जिस जगह वह तेंदूपत्ता तोड़ रही है, उसी तरफ जंगली हाथी मौजूद है. जंगली हाथी ने महिला को देखते ही उस पर हमला कर दिया. हाथी के हमला करने से ग्रामीणों ने हल्ला मचाया जिससे हाथी चला गया. हाथी के हमले से महिला गंभीर रूप से घायल हो. हाथी ने महिला की जांघ पर पैर रख दिया था, महिला को उपचार के लिए जयसिह नगर अस्पताल ले जाया गया था. महिला की हालत ज्यादा नाजुक होने की वजह से उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है.
वन विभाग ने ग्रामीणों से सतर्क रहने की अपील की
इस घटना के बाद से बिनाइका गांव के लोग दहशत में हैं. वन विभाग के द्वारा हाथी के मूवमेंट वाले क्षेत्र से लगे आसपास के गांवों में मुनादी कराकर लोगों को सतर्क रहने की अपील की जा रही है. साथ ही यह भी कहा जा रहा है कि घर से खेतों और जंगल की ओर ज्यादा दूर ना जाए. वन विभाग हाथियों के मूवमेंट पर नजर बनाए हुआ है. जंगली हाथियों को जंगल की ओर भगाने की कोशिश की जा रही है. इस घटना के पहले भी शहड़ोल जिले में जंगली हाथियों के हमले से 9 ग्रामीणों की जान जा चुकी है. इसके साथ ही किसानों के फसलों को काफी नुकसान पहुंचाया है. यह जंगली हाथी छत्तीसगढ़ और झारखंड की तरफ से मध्य प्रदेश की सीमा में प्रवेश करते हैं.
ये भी पढ़ें: Hajj Yatra 2023: हज यात्रियों के लिए जरूरी खबर! कमेटी की जगह अब खुद कराना होगा करेंसी एक्सचेंज