ग्वालियर में सिंधिया के शाही महल में होगा 'शाइनिंग एमपी कॉन्क्लेव' का आयोजन, इतने निवेशक होंगे शामिल
Gwalior News: 'शाइनिंग एमपी कॉन्क्लेव' स्टार्टअप और निवेशकों की चुनौतियों की पहचान कर उनका समाधान करने पर केंद्रित होगा. जिससे सरकार और स्टार्टअप इकोसिस्टम के बीच मजबूत संबंध स्थापित किया जा सके.
Shining MP Conclave: मध्य प्रदेश के ग्वालियर में सिंधिया परिवार के शाही महल जयविलास पैलेस में 23 और 24 अगस्त को 'शाइनिंग एमपी कॉन्क्लेव' का आयोजन किया जाएगा. यह कॉन्क्लेव पिछले साल प्रियदर्शिनी राजे सिंधिया द्वारा फ्लूइड वेंचर्स के सहयोग से शुरू किया गया था. यह महत्वाकांक्षी कॉन्क्लेव मध्य प्रदेश में स्टार्टअप इकोसिस्टम को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आयोजित किया जा रहा है.
इस 'शाइनिंग एमपी कॉन्क्लेव' स्टार्टअप और निवेशकों की चुनौतियों की पहचान कर उनका समाधान करने पर केंद्रित होगा. जिससे सरकार और स्टार्टअप इकोसिस्टम के बीच एक मजबूत संबंध स्थापित किया जा सके. बता दें इस साल कॉन्क्लेव में 80 स्टार्टअप और 50 निवेशकों शामिल होंगे. जबकि दो दिवसीय इस आयोजन में चार मुख्य स्पीच, छह पैनल चर्चा और 15 स्टार्टअप्स द्वारा 15 निवेश पिच कार्यक्रम होगा.
आयोजकों ने कही ये बात
वहीं इस कार्यक्रम को लेकर आयोजकों का कहना है कि 'शाइनिंग एमपी कॉन्क्लेव 2024' एक ऐसा मंच है, जहां स्टार्टअप्स, निवेशक और पॉलिसी मेकर बेहतर नीतियों को विकसित करने और मध्य प्रदेश में स्टार्टअप इकोसिस्टम को मजबूत करने के लिए सार्थक चर्चा कर सकते हैं. बता दें पिछले साल इस कार्यक्रम ने 40 निवेशकों और 50 स्टार्टअप्स की भागीदारी के साथ बड़ी सफलता मिली थी.
वहीं इस साल कॉन्क्लेव में निवेशकों की बढ़ी हुई भागीदारी मध्य प्रदेश में स्टार्टअप परिदृश्य पर और भी अधिक प्रभाव डाल सकती है. दरअसल, जय विलास पैलेस लंबे समय से कला, संस्कृति और प्रतिभा का संरक्षक रहा है, जो कौशल साझा करने, सीखने, प्रतिभा दिखाने और मार्गदर्शन के लिए एक मंच प्रदान करता है.
यह आयोजन व्यवसाय और प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में प्रतिभाओं को एक मंच प्रदान करने और उनके उत्थान में सहायता करने का एक प्रयास है. बताया जा रहा है कि 'शाइनिंग एमपी कॉन्क्लेव' एक वार्षिक कार्यक्रम है, जिसका उद्देश्य मध्य प्रदेश में एक मजबूत स्टार्टअप इकोसिस्टम का निर्माण करना है.
यह भी पढ़ें:
यूनिसेफ ने CM मोहन यादव की इस पहल को सराहा, जमकर की तारीफ, जानें क्या है ये खास योजना?