Bhopal News: पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती द्वारा शराब के खिलाफ चलाए गए अभियान के बाद प्रदेश सरकार ने नई शराब नीति लागू की है, लेकिन राजधानी भोपाल में ही सरकार की यह शराब नीति बेअसर साबित हो रही है. रहवासी इलाकों में अवैध बीयर बार खुल रहे हैं. एक ऐसे ही बीयर बार को लेकर कटारा हिल्स के रहवासी विरोध में उतरे हैं. रहवासियों ने सीएम को ट्वीट करने के साथ ही पुलिस कमिश्रर व कलेक्टर को भी शिकायत की है.
जानकारी के अनुसार, राजधानी भोपाल के कटारा हिल्स क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 85 रजत गोल्डन कॉलोनी के मुख्य द्वार पर सरकारी जगह है. इस सरकारी जगह पर कुछ दिन पहले अतिक्रमण कर बीयर बार का संचालन किया गया है. यहां बैठकर लोग शराब पी रहे हैं, जिससे कॉलोनीवासियों को असुविधाओं का सामना करना पड़ रहा है. शराबियों की वजह से कालोनी में महिला और युवतियों का निकलना तक दुश्वार हो गया है.
रहवासियों का टूटा सब्र का बांध
रजत गोल्डन कॉलोनी में अवैध बीयर बार की वजह से रहवासी करीब एक महीने से परेशान हैं. स्थानीय नागरिकों ने मौखिक व लिखित रूप से कई बार शिकायत की, लेकिन सुनवाई नहीं हो सकी. नतीजतन अब कॉलोनीवासियों के सब्र का बांध टूट चुका है. कॉलोनीवासियों ने सीएम शिवराज सिंह चौहान को ट्वीट करने के साथ ही पुलिस कमिश्रर व कलेक्टर को भी शिकायत की है. कॉलोनीवासियों ने कहा कि यदि यह अवैध बीयर बार नहीं हटता है तो हम महिला, बच्चे व बुजुर्गों के साथ कालोनी के गेट पर धरने पर बैठेंगे.
बता दें सरकार द्वारा शराब को लेकर नई आबकारी नीति बनाई गई है. इस नीति के अनुसार रहवासी इलाके, स्कूल और मंदिर के आसपास शराब की दुकान नहीं होनी चाहिए. बावजूद इसके शराब दुकानदारों द्वारा रहवासी इलाकों में ही शराब की दुकानें खोली गईं, जिसका राजधानी भोपाल में बीते एक अप्रैल से विरोध किया जा रहा है. कभी किसी क्षेत्र में तो कभी किसी क्षेत्र के नागरिक शराब दुकानों को लेकर सडकों पर उतर रहे हैं.
ये भी पढ़ें: The Kerala Story: सीएम शिवराज ने स्टारकास्ट के साथ देखी 'द केरला स्टोरी', थिएटर से निकलकर कही यह बात