Jabalpur News: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ( Shivraj Singh Chauhan) ने इंदौर की तरह जबलपुर (Jabalpur) में भी विकास के लिए अपनी प्रतिबद्धता जताई है. उन्होंने कहा कि उद्योगपति मध्य प्रदेश में इंडस्ट्री लगाएं, इसमें किसी भी तरह की सरकारी अनुमति लेने की जरूरत नहीं है. बस ध्यान रहे वो नियमों के अनुसार हो.
मध्य प्रदेश में नेतृत्व परिवर्तन की अटकलों के बीच अपनी कुर्सी बचाने में कामयाब रहे सीएम शिवराज सिंह चौहान जबलपुर में धुआंधार अंदाज में आम लोगों से संवाद करते नजर आए. सीएम चौहान ने मंगलवार की रात जबलपुर में समाज के अलग अलग वर्गों से संवाद किया. इस दौरान सीएम ने कहा कि उनके मन में जबलपुर के विकास का संकल्प है और इसी वजह से वो इस गणतंत्र दिवस पर जबलपुर में ध्वजारोहण करेंगे. इसके लिए सीएम ने जबलपुर में गणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह को समाज का सहयोग लेकर भव्य बनाने के निर्देश भी दिए.
सीएम ने किया सभी वर्गों से संवाद
सरकार पर लंबे समय से जबलपुर की उपेक्षा के आरोप लग रहे थे. हाल ही के इन्वेस्टर्स समिट के दौरान भी सोशल मीडिया पर सरकार की जबलपुर के साथ सौतेली नीतियों को लेकर जमकर नाराजगी जाहिर की गई थी. माना जा रहा है इसी नाराजगी को कम करने के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मंगलवार को समाज के सभी वर्गों से संवाद करते हुए नजर आए.
सीएम शिवराज ने कहा कि प्राकृतिक संसाधनों से सम्पन्न जबलपुर विकास के पैमाने पर ऊंचाई हासिल करने का सामर्थ्य रखता है, लेकिन इसके लिए सरकार और जबलपुर के प्रबुद्ध वर्गों को साथ काम करना होगा. सर्किट हाउस में आयोजित इस संवाद कार्यक्रम मे सीएम ने अलग अलग वर्गों से आए प्रबुद्ध जनों से जबलपुर के विकास के लिए सुझाव लिए.
सीएम शिवराज सिंह चौहान उद्योग विभाग के साथ की बैठक
जबलपुर के औद्योगिक विकास की मांग पर सीएम ने कहा कि वो उद्योग विभाग के साथ बैठक करके यहां के औद्योगिक विकास का रोड मैप बनाएंगे. कार्यक्रम में जबलपुर में हर्बल मंडी बनाने, क्षेत्रीय स्तर पर औद्योगिक विकास प्राधिकरण बनाने, स्टार्टअप शुरु कर रहे युवाओं को मदद देने, स्वरोजगार योजना के लोन प्रकरण 1 महीने में स्वीकृत करने और हरे मटर के सीजन में जबलपुर से मुंबई और बेंगलुरु तक सीधी ट्रेन चलाने जैसे कई सुझाव दिए गए. सीएम ने विचार के बाद अमल करने का आश्वासन दिया.
मुख्यमंत्री ने लिया जगतगुरु राघवदेवाचार्य महाराज का आशीर्वाद
इस संवाद कार्यक्रम से पहले सीएम शिवराज सिंह चौहान ने जगतगुरु राघवदेवाचार्य महाराज के जन्मदिवस कार्यक्रम में शामिल होकर उनका आशीर्वाद लिया. सीएम ने जबलपुर में पीडब्लूडी विभाग के दफ्तर पहुंचकर शहर में निर्माणीधीन फ्लाईओवर, सड़कों, स्मार्ट सिटी के विकास कार्यों और गणतंत्र दिवस कार्यक्रम की तैयारियों के मद्देनज़र प्रशासनिक अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक भी की.
Petrol Diesel Rate: पेट्रोल-डीजल इस शहर में है सबसे सस्ता, जानें आपने राज्य के ताजा फ्यूल रेट