Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश में इन दिनों विध्वंस और निर्माण दोनों पर शिवराज (Shivraj Singh Chouhan) सरकार का फोकस है. एक तरफ गुंडे-बदमाशों, माफियाओं के घर तोड़े जा रहे हैं तो दूसरी तरफ जीवन देने वाले जल के संरक्षण (water conservation) के लिए सरोवर बनाये जा रहे हैं. प्रदेश सरकार ने निर्णय लिया है कि जल संवर्धन के लिये पूरे राज्य में 5,352 अमृत सरोवर (Amrit Sarovar) का निर्माण किया जाएगा. इनका काम एक वर्ष में पूरा होगा. वहीं बात की जाए जबलपुर (Jabalpur) जिले की तो यहां में 237 अमृत सरोवर बनेंगे.


सीएम ने किया शुभारंभ
आजादी के अमृत महोत्सव में प्रदेश में 5 हजार 352 अमृत सरोवरों का निर्माण किया जाएगा. यह कार्य आगामी एक वर्ष में पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है. प्रधानमंत्री  नरेन्द्र मोदी के आह्वान पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश के 51 जिलों में बनाये जाने वाले इन अमृत सरोवर के निर्माण का शुभारंभ हाल ही में राज्य स्तरीय जलाभिषेक अभियान में किया. मुख्यमंत्री चौहान ने कहा है कि जल संवर्धन के लिये ये सभी सरोवर वरदान साबित होंगे.



Delhi Weather Update: दिल्ली में अगले चार दिन गर्म लू से मिलेगी राहत, हल्के बादल छाए रहने के भी आसार


कहां कितने सरोवर बनेंगे
ग्रामीण विकास विभाग द्वारा अमृत सरोवर के लिये तैयार की गई कार्ययोजना में सर्वाधिक अमृत सरोवर जबलपुर और मुरैना जिले में 237-237, धार में 192, सिवनी में 140, रीवा में 137, नर्मदापुरम में 132, राजगढ़ में 120 और छिंदवाड़ा जिले में 124 बनाये जायेंगे. इसी प्रकार खरगोन जिले में 116, सागर में 111, अलीराजपुर में 110, सीहोर और सिंगरौली जिले में 106-106, अशोकनगर, भिण्ड, डिण्डोरी, कटनी और मण्डला जिले में 105-105 अमृत सरोवर बनाए जाएंगे.


सीधी में 104, आगर-मालवा में 71, अनूपपुर, बुरहानपुर, छतरपुर, शाजापुर और विदिशा जिले में 100-100, बालाघाट में 112, बड़वानी में 90, बैतूल में 95, भोपाल में 45, दमोह में 83, दतिया में 92, देवास में 94, गुना में 84, ग्वालियर में 81, इंदौर में 45, झाबुआ में 102, खण्डवा में 93, मंदसौर में 75, नरसिंहपुर में 68, नीमच में 102, पन्ना में 85, रायसेन में 90, रतलाम में 85, सतना में 78, शहडोल में 76, श्योपुर में 93, शिवपुरी में 81, टीकमगढ़ में 76, उज्जैन में 72 और उमरिया जिले में 84 अमृत सरोवर बनाये जायेंगे.


MP: गर्मी में ज्यादा बिजली बिल से हो परेशानी, तो अपनाएं मध्य प्रदेश विद्युत वितरण कंपनी के ये खास टिप्स