Ladli Behna Yojana: 27 सितंबर को सीएम शिवराज अपनी लाडली बहनों को दे सकते हैं तोहफा, जानें क्या हो सकता है उपहार
MP News: सीएम शिवराज ने 27 सितंबर को प्रदेश भर की लाडली बहनों को तोहफा देने का ऐलान किया है. अब इस तोहफे को लेकर मध्य प्रदेश की महिलाएं काफी उत्साहित हैं.
Ladli Behna Yojana 2023: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मध्य प्रदेश के कई जिलों से में मंच से इस बात की घोषणा की है कि इस बार रक्षाबंधन के अवसर पर प्रदेश भर की सवा करोड़ से ज्यादा लाडली बहनों को तोहफा मिलने वाला है. इस उपहार को लेकर लाडली बहने भी उत्साहित हैं. उज्जैन की रहने वाली कुसुम चौहान के मुताबिक मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अपनी बहनों को 501 रुपये की नगद राशि खाते में डालकर रक्षाबंधन का तोहफा दे सकते हैं.
इसी तरह रतलाम की रहने वाली संजना जैन के मुताबिक मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान रसोई गैस में सब्सिडी का ऐलान भी कर सकते हैं. इसी तरह नीमच में रहने वाली स्मिता का कहना है कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 27 अगस्त से लाडली बहनों के खाते में हर महीने 1500 रुपये डालने की घोषणा भी कर सकते हैं. देवास जिले के सोनकच्छ में रहने वाली प्रतिभा चौधरी के मुताबिक मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान इस बार बहनों को बड़ा तोहफा देंगे. यह तोहफा स्थाई होने की उम्मीद है.
लाडली बहनों के सहारे है शिवराज सरकार
मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने चुनावी साल में कई महत्वपूर्ण घोषणाएं की है लेकिन सबसे महत्वाकांक्षी योजना लाडली बहन ही मानी जा रही है. शिवराज सरकार को लाडली बहनों के सहारे सरकार बनने की पूरी उम्मीद है. यही वजह है कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान लगातार महिलाओं से संवाद कर उन्हें एक के बाद एक तोहफे दे रहे है.
मध्य प्रदेश में है इतने महिला मतदाता की सूची
मध्य प्रदेश में 5 करोड़ 39 लाख मतदाता है. नई मतदाता सूची में 13 लाख 39000 मतदाता बढ़े हैं. इनमें महिलाओं की संख्या 7 लाख 7 हजार से ज्यादा है. इस प्रकार सरकार की योजनाओं का असर महिलाओं की मतदाता सूची पर भी साफ तौर पर देखा जा सकता है. इसी प्रकार यदि महिला मतदाताओं की बात की जाए तो मध्य प्रदेश में यह आंकड़ा ढाई करोड़ के आसपास है.
ये भी पढ़ें: MP Assembly Election 2023: मध्यप्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में कब तक होंगे चुनाव और कब तक बन सकती है नई सरकार?