MP News: चुनाव के बाद पहली बार बुदनी पहुंचे शिवराज सिंह चौहान, बताई सीएम नहीं बनाए जाने की वजह
Budni News: सीएम पद के नाम की घोषणा होने के बाद पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान अपने निर्वाचन क्षेत्र पहुंचे. यहां पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान को देखकर लाड़ली बहनें उनसे लिपट कर रोने लगी.
Madhya Pradesh News: मुख्यमंत्री का पद जाने के बाद पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) पहली बार अपने निर्वाचन क्षेत्र बुदनी (Budni) विधानसभा पहुंचे. बुदनी के शाहगंज में पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान को देखते ही लाड़ली बहनें उनसे लिपट कर रोने लगी. पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने लाड़ली बहनों को सात्वंना दी और कहा कि चिंता मत करना मैं तुम्हारे साथ हूं. इस मौके पर पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने मुख्यमंत्री पद जाने का कारण भी बताया.
मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के परिणाम 3 दिसंबर को आए थे. इस परिणाम में पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान की बुदनी विधानसभा क्षेत्र में बंपर जीत हुई थी. खास बात यह है कि पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान निर्वाचन फार्म जमा करने के बाद से प्रचार के लिए एक बार भी बुदनी नहीं पहुंचे थे. इसके बावजूद वह एक लाख से ज्यादा मतों से यहां चुनाव जीते थे. परिणाम आने के बाद पूर्व सीएम बुदनी के शाहगंज गए थे, लेकिन सीएम के नाम की घोषणा होने के बाद से वह बुदनी नहीं गए थे. सीएम पद के नाम की घोषणा होने के 22 दिन बाद पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान मंगलवार (2 जनवरी) की शाम अपने निर्वाचन क्षेत्र पहुंचे.
मुख्यमंत्री का पद तो आ जा सकते है लेकिन भैया का पद कोई नहीं छीन सकता झलक दर्द @ChouhanShivraj का @ABPNews @brajeshabpnews @CMMadhyaPradesh @gyanendrat1 pic.twitter.com/BIGGLoA84w
— Nitinthakur ABN NEWS (@Nitinreporter5) January 3, 2024
शिवराज ने सीएम पद जाने का बताया कारण
शाहगंज में पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान को देखकर लाड़ली बहनें उनसे लिपट कर रोने लगी. इस दौरान पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान लाड़ली बहनों को समझाते हुए नजर आए. पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि 'मैं तुम्हें छोड़कर नहीं जाऊंगा, चिंता मत करों मेरी बहनों, मैं साथ हूं, नहीं जाऊंगा, मैं लड़ूंगा.'
शाहगंज में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सीएम पद न मिलने का कारण भी बताया. पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि 'कोई बड़ा उद्देश्य होगा, कई बार राजनीतिक होते-होते वनवास भी हो जाता है, लेकिन कहीं न कहीं किसी उद्देश्य की पूर्ति के लिए होता है, चिंता मत करना, मेरी जिंदगी आप लोगों के लिए है, बहन बेटियों के लिए, जनता जर्नादन के लिए है.'