MP Fight News: मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले में जिला अस्पताल ट्रामा सेंटर परिसर के अंदर पुलिस के सामने ही दो पक्षों में जमकर लाठी डंडे से मारपीट हुई, हैरानी की बात यह है कि घटना पुलिस के सामने हुई, लेकिन पुलिस भी लाचार एवं बेबस दिखी, किसी तरह मामला शांत हुआ, दोनों पक्षों की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने मामला दर्ज किया है.

मामला जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र के बैढन जिला अस्पताल ट्रामा सेंटर का है जहां अस्पताल परिसर के अंदर पुराने विवाद को लेकर दो पक्ष आपस मे भीड़ गये,एक पक्ष से 3 लोग व दूसरे पक्ष के 4 लोग इस मारपीट घटना में शामिल रहें. इस घटना में एक युवक घायल हो गया है. फिलहाल पुलिस ने दोनों पक्षों के 7 लोगों को हिरासत में लिया है. दोनों पक्षों के तरफ से पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है.




दोनों पक्षों में जानलेवा लड़ाई हो गई
बताया जा रहा है कि एक ढावे की दुकान के सामने गाड़ी हटाने की बात को लेकर दो पक्षों में विवाद शुरू हुआ. देखते ही देखते मामूली विवाद मारपीट में तब्दील हो गया. इस घटना से एक लोग घायल हो गया. पुलिस ने घायल व्यक्ति की शिकायत पर नवानगर थाने में मामला दर्ज किया, इसके बाद भी विवाद शांत नहीं हुआ. गुरुवार 5 अक्टूबर की शाम में दोनों पक्ष अस्पताल पहुंचे, जहां दोनों पक्षों के लोगों में एक दूसरे पर जानलेवा हमला करने पर उतारू हो गए. लाठी डंडे से एक दूसरे पर प्रहार करने लगे, लेकिन सबसे बड़ी हैरानी इस बात की है कि यह घटना पुलिस के सामने हुई.

7 लोगों को हिरासत में लिया गया
पुलिस लाचार एवं बेबस भी दिखी, किसी तरह मामला शांत हुआ इसके बाद दोनों पक्षों ने कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज कराई है. फिलहाल पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत पर मामला दर्ज किया है. इस पूरे मामले में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिव कुमार वर्मा ने कहा कि दोनों पक्षों की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया है. दोनों पक्षों के कुल 7 लोगों को हिरासत में लिया गया है. मामले की जांच जारी है.


 सिंगरौली से देवेंद्र पाण्डेय की रिपोर्ट.


ये भी पढ़ें: MP Election 2023: सीएम शिवराज सिंह चौहान का दावा, पीएम मोदी के मिशन में एमपी बना नम्बर वन