Singrauli News: मध्य प्रदेश के सिंगरौली में गाड़ी बैक करते समय बड़ा हादसा, पहिए के नीचे आने से मासूम की मौत
MP News: मध्य प्रदेश के सिंगरौली में एक गाड़ी के टक्कर से 5 साल की बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई. परिवार में मातम का माहौल छाया हुआ है, वहीं पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर मामले की जांच कर रही है.
Singrauli Accident News: एमपी के सिंगरौली जिले में गुरुवार (24 अगस्त) की सुबह घर के बाहर खेल रही बच्ची को फोर व्हीलर वाहन ने कुचल दिया. जिससे बच्ची की दर्दनाक मौत हो गई. बताया जा रहा है पास का ही युवक अपनी गामा वाहन को बैक कर रहा था, उसी समय ध्यान नहीं देने पर वह घर से टकरा गई. इस दौरान बच्ची अपने घर से बाहर निकाल कर खेल रही थी. जिससे वाहन ने कुचल दिया 5 वर्षीय मासूम बच्ची की दर्दनाक मौत हो गई.
घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने वहां ड्राइवर और वाहन को अपने कब्जे में ले लिया और मामला पंजीबद्ध कर घटना की जांच में जुट गई. इस घटना के बाद पूरे गांव में मातम छा गया और परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. जानकारी के मुताबिक सिंगरौली जिले के माडा थाना क्षेत्र अंतर्गत असनी गांव में गुरुवार की सुबह 8:30 बजे अपने घर के बाहर मृतक मासूम पूजा यादव उम्र 5 वर्ष पिता गुलाब सिंह यादव अपने घर के बाहर खेल रही थी. इस दौरान फोर व्हीलर वाहन गामा वाहन नंबर MP66T2086 का ड्राइवर आया और अपनी गाड़ी बैक करने लगा.
परिजनों में छाया मातम
गाड़ी को बैक करने के दौरान वाहन ने अपना नियंत्रण खो दिया और वहां घर से जाकर टकरा गई. घर के बाहर खेल रही मासूम को भी उसने कुचल दिया, जिससे उसकी दर्दनाक मौत हो गई. इस घटना के बाद परिजनों में मातम की स्थिति बन गई और रो-रो कर बुरा हाल हो गया. फिलहाल मौके पर पहुंची मारा थाना पुलिस ने वाहन को जप्त कर लिया और ड्राइवर पर मामला पंजीबद्ध कर घटना की जांच में जुट गई है.
मामले की जांच में जुटी पुलिस
इस घटना को लेकर माडा थाना प्रभारी विद्यावरिधि तिवारी ने फोन पर जानकारी देते हुए बताया कि इसमें पूरी तरह से ड्राइवर की लापरवाही सामने आई है. मौके पर पहुंची पुलिस ने वाहन और ड्राइवर दोनों को अपने कब्जे में ले लिया है. परिजनों की रिपोर्ट के आधार पर मामला पंजीबद्ध कर मामले की जांच में जुट गई है .जांच के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी.
सिंगरौली से देवेंद्र पांडे की रिपोर्ट.