Rewa Airport: नए साल में रीवा वासियों के लिये शानदार खबर है. मध्यप्रदेश का छठवां हवाई अड्डा (Airport) विंध्य क्षेत्र के प्रमुख नगर रीवा में बनने जा रहा है. एयरपोर्ट के अधोसंरचना विकास एवं ऑपरेशन (Infrastructure Development and Operation) पर होने वाले संपूर्ण खर्च का वहन भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (Airport Authority of India) करेगा. हवाई सेवा शुरू होने से रीवा और आसपास के इलाकों में आर्थिक गतिविधि बढ़ जाएगी. माना जा रहा है कि बड़ी संख्या में विदेशी सैलानी ह्वाइट टाइगर सफारी देखने रीवा आएंगे.


फिलहाल, 50 करोड़ रुपये के काम का टेंडर हो चुका है. मास्टर प्लान के अनुसार रीवा में 1800 बाय 45 मीटर की हवाई पट्टी, टर्मिनल भवन, आइसोलेशन-बे, एप्रन, सर्विस भवन, कार पार्किंग, डीवीओआर और बाउंड्री वाल बनाई जाएगी. भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण ने रीवा हवाई पट्टी को हवाई अड्डे के रूप में विकसित करने के लिए पहले चरण में 50 करोड़ जारी कर दिया है.


50 करोड़ की राशि से होने वाले निर्माण कार्य की टेंडर की कार्यवाही पूरी हो गई है. निर्माण एजेंसी को वर्क आर्डर हो चुका है. लगभग 150 करोड़ रुपए की शेष राशि एयरपोर्ट ऑथोरिटी ऑफ इंडिया से बाद में मिलेगी. 


रीवा में शुरू होगी उड़ान


रीवा में हवाई अड्डे के उन्न्यन के बाद एटीआर-72  टाइप विमान का संचालन हो सकेगा. इसके लिए 290 एकड़ भूमि राज्य शासन से उपलब्ध कराने को कहा गया था. अब राज्य के विमानन विभाग ने कलेक्टर रीवा से ग्राम चोरहट्टी, चोरहट्टा, अगडाल, उमरी एवं पतेरी में 99.6 हेक्टेयर निजी भूमि का अधिग्रहण करने को कहा है. इसके लिए रीवा कलेक्टर को 200 करोड़ रुपये का बजट लोक निर्माण विभाग के माध्यम से दिया गया है.


अभी हवाई सेवा नहीं होने के कारण सतना-रीवा वासी जबलपुर, भोपाल और इलाहाबाद जाकर फ्लाइट लेते हैं. रीवा में सिर्फ हवाई पट्टी (Air Strip) है. पूर्व में रीवा से हवाई सेवा शुरू कर 9 सीटर एयर टैक्सी चलाई गई थी लेकिन हवाई पट्टी का उन्नयन होने के कारण इसे बंद कर दिया गया.


पूर्व मंत्री और रीवा के विधायक राजेंद्र शुक्ल कहते हैं कि हवाई पट्टी को हवाई अड्डे के रूप में विकसित करने का प्रयास साल 2014 से चल रहा था. अब जाकर प्रोजेक्ट धरातल पर आ पाया है. उन्होंने प्रोजेक्ट को रीवा ही नहीं पूरे विंध्य के लिए बड़ी उपलब्धि बताया है.


मध्यप्रदेश के हवाई अड्डे


1. देवी अहिल्या बाई होल्कर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा, इंदौर (Devi Ahilya Bai Holkar International Airport)


2. राजा भोज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा, भोपाल (Raja Bhoj International Airport, Bhopal)


3. डुमना हवाई अड्डा,जबलपुर (Dumna Airport, Jabalpur)


4. राजमाता विजयाराजे सिंधिया हवाई अड्डा,ग्वालियर (Rajmata Vijayaraje Scindhia Airport, Gwalior)


5. खजुराहो हवाई अड्डा (Khajuraho Airport)


MP News: जबलपुर में होगी तीसरी 'वर्ल्ड रामायण कांफ्रेंस', 15 देशों के प्रतिनिधि अपनी रिसर्च पर करेंगे व्याख्या