MP: धूम स्टाइल में म्यूजियम से उड़ाए 15 करोड़ रुपये, भागने में टूटा चोर का पैर, पढ़ें चोरी की फिल्मी कहानी
Bhopal News: एमपी स्टेट म्यूजियम में एक बड़ी चोरी का खुलासा हुआ है. यहां फिल्मी स्टाइल में 15 करोड़ रुपये के सोने और चांदी के जेवर चोरी करने वाले चोर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में स्टेट म्यूजियम में 15 करोड़ रुपये की चोरी हुई है. चोरी करने के बाद आरोपी ने 25 फीट ऊंची दीवार कूदी, जिससे उसका पैर टूट गया. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर चोरी हुए जेवर जब्त कर लिए हैं. पुलिस के अनुसार सूचना मिलने पर थाना प्रभारी उनि घुमेन्द्र सिंह टीम के साथ म्यूजियम पहुंचे, तो यहां दो रूम के ताले टूटे हुए थे और वहां रखा सोना, चांदी, पुरातत्व जेवर और सिक्कों के साथ अन्य चीजें गायब थीं. ये चोरी कुछ ऐसी थी जैसी फेमल मूवी धूम की स्क्रिप्ट से सीखी गई हो.
म्यूजियम के कर्मचारी के अनुसार, रविवार की शाम को म्यूजियम के सभी रूप को लॉक किया गया था, क्योंकि सोमवार को म्यूजियम बंद रहता है. वहीं पुलिस ने सभी एग्जिट गेट पर नाकाबंदी करके म्यूजियम में तलाशी ली. इस दौरान आरोपी घायल अवस्था में म्यूजियम के अंदर ही मिला जो 25 फीट की दीवार कूदते समय घायल हो गया था. आरोपी की पहचान विनोद निवासी गया बिहार के रूप में हुई है.
पुलिस ने आरोपी की तलाशी ली तो उसके पास से एक थैला मिला, जिसमें राज्य म्यूजियम से चोरी गए सोने-चांदी के जेवर और सिक्के के साथ अन्य सामग्री मिली. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार इनकी कुल कीमत करीब 12 से 15 करोड़ है. आरोपी विनोद ने बताया कि वह रविवार दोपहर को टिकट लेकर म्यूजियम में घुसा था. इसके बाद वह सीड़ियों के नीचे छिप गया था. कुछ घंटों बाद जब म्यूजियम बंद हो गया, तो उसने चोरी की और फिर बाहर आकर देखा तो बाहर होमगार्ड घूम रहे थे. तब उसने लगभग 25 फीट की दीवार को कूदने का प्रयास किया, लेकिन कूद नहीं सका.
आरोपी विनोद ने बताया कि वह एक बार पहले भी यहां आया था. उस समय संग्रहालय में लगे सीसीटीवी कैमरे, अलार्म बंद होने और दरवाजे कमजोर होने की वजह उसने चोरी की वारदात को आसानी से अंजाम दे दिया था. वहीं पुलिस ने घटना की गंभीरता को देखते हुए एक एसआईटी टीम गठित की और घटनास्थल की फॉरेंसिंक जांच कराई. पुलिस को आरोपी के साथ किसी अन्य आरोपी के होने की भी आशंका है.
आरोपी के पास से ये समान जब्त
आरोपी के पास सोने और अन्य धातु के सिक्के (गुप्त काल से मुगल काल के समयावधि) के छोटे बड़े कुल 98 सिक्के, चांदी के छोटे बड़े कुल 75 सिक्के, तांबे के छोटे बड़े कुल 38 सिक्के, एक सोने का मेडल और 12 मिश्रित धातु के छोटे बड़े मेडल, रायल गैलरी के चांदी और मिश्रित धातु के बेशकीमती आर्टिकल बरामद किए गए, जिनकी कुल कीमत करीबन 12 से 15 करोड़ रुपये बताई जा रही है. वहीं आरोपी के पास से एक लोहे की छड़, एक आरी की फनल पत्ती, एक नट खोलने वाला पाना, एक काले रंग की रस्सी, दस्ताना और नकाब भी जब्त किया गया है.