MP Crime News: सागर (Sagar) में डाक्टर हरिसिंह गौर विवि की घाटी पर घूमने गई महिला वकील के साथ चेन स्नेचिंग की वारदात हुई. इस वारदात को अंजाम देने वाले पांच आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इनमें तीन युवक अग्निवीर (Agniveer) भर्ती की तैयारी करते हैं. मिली जानकारी के मुताबिक इन युवकों को जूता और मोबाइल फोन खरीदना था इसलिए इन लोगों ने वारदात को अंजाम दिया. सागर एसपी तरुण नायक ने पूरी घटना का खुलासा करते हुए बताया कि तीन तोले की करीब एक लाख 20 हजार की कीमत की सोने की चेन को टुकड़ों में बरामद कर लिया गया है.
चेन बेचने गए तो पकड़े गए
एसपी तरुण नायक ने बताया कि दो अगस्त की सुबह विवि की घाटी पर अधिवक्ता मीनाक्षी अनिल सिंह सुबह घूमने गई थीं. इस दौरान कुछ युवक उनकी सोने की चेन छीनकर भाग निकले. मीनाक्षी सिंह रोजाना यहां मार्निग वॉक पर जाती हैं. वहीं आरोपियों ने सोने की चेन को एक ज्वेलर्स की दुकान पर गलवाकर बेचने की कोशिश की. जब ये दुकानदार को रसीद नहीं दिखा पाए तो शक हुआ. इसकी सूचना मिलते ही पुलिस हरकत में आई और युवकों की घेराबंदी कर पकड़ लिया गया. इन आरोपियों के खिलाफ गोपालगंज थाना में शिकायत दर्ज हुई थी.
अग्निवीर भर्ती की करते थे तैयारी
पुलिस ने पथरिया निवासी विशाल पिता प्रकाश यादव उम्र 21 साल, पवन पिता रामदयाल यादव उम्र 21 साल, देव पिता संजय यादव उम्र 18 साल, आकाश उर्फ राहुल पिता दिनेश यादव उम्र 19 साल और एक नाबालिग को पकड़ा है. युवकों ने पूछताछ में बताया कि महिला अधिवक्ता को यूनिवर्सिटी घाट रोड पर कई दिनों से सुबह मार्निग वॉक करते देखते थे. इसके बाद रेकी कर पूरी योजना बनाई. पकड़े गए युवकों में से विशाल, पवन और आकाश विवि में पढ़ाई करते हैं. साथ ही सेना में भर्ती की तैयारी भी करते हैं. विवि के खेल मैदान में तैयारी के दौरान महिला को घूमते हुए अक्सर देखते थे. गिरफ्तार युवक पवन को जूता खरीदना था, वहीं एक लड़के को मोबाइल फोन खरीदना था. इसीलिए युवकों ने डकैती की वारदात को अंजाम दिया.