MP News: स्टूडेंट्स अब पुलिस में भी कर सकेंगे इंटर्नशिप, भोपाल पुलिस फ्री में दे रही है यह सुविधा
MP News: भोपाल के शैक्षणिक संस्थानों में पढ़ने वाले स्टूडेंट जल्द ही पुलिस विभाग में इंटर्नशिप कर सकते हैं. भोपाल पुलिस पहले चरण में राजधानी 10 कॉलेज के स्टूडेंट्स को यह सुविधा फ्री में उपलब्ध करवाएगी.
Bhopal Police Internship: युवाओं के मन में देश सेवा, पुलिस की कार्य शैली और उनकी दिनचर्या को लेकर, हमेशा से एक जिज्ञासा बनी रही है. युवाओं की इसी जिज्ञासा और कौतूहल को समाप्त करने के लिए प्रदेश पुलिस ने एक कार्यक्रम की शुरुआत की है. इस कार्यक्रम की शुरुआत पहले चरण में भोपाल के शैक्षणिक संस्थानों को इससे शामिल किया गया है, जहां इन शैक्षणिक संस्थानों के छात्र-छात्राओं को पुलिस विभाग में इंटर्नशिप करवाई जाएगी और यह बताया जाएगा कि पुलिस दिन-प्रतिदिन किन चुनौतियों से जूझती है.
कहते हैं कि, समस्या चाहे कानून-व्यवस्था की हो या फिर अपराध पर अंकुश लगाने की, पुलिस की भूमिका बेहद अहम होती है. समाज में अभी भी बहुत कम लोग हैं, जो पुलिस की कार्यप्रणाली से वाकिफ हों. वहीं पुलिस की के बारे में आम लोगों और युवाओं में तरह-तरह की भ्रांतिया भी हैं, ऐसे में भोपाल पुलिस की यह सराहनीय पहल आम आदमी और पुलिस के बीच उपजी खाई को पाटने का काम करेगी.
MP News: छिंदवाड़ा में महिला अफसर को ब्लैकमेल कर वसूले 1.80 करोड़, पुलिस की गिरफ्त में आरोपी
छात्रों को समाज की इन समस्याओं के बारे में दी जाएगी जानकारी
भोपाल पुलिस की अनूठी पहल के तहत कॉलेज में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं को, पुलिस की कार्यप्रणाली समझाने के लिए इंटर्नशिप कराई जाएगी. यह इंटर्नशिप मुफ्त कराई जाएगी. इस इंटर्नशिप में छात्र-छात्राएं महिला अपराध, घरेलू हिंसा, यातायात प्रबंधन विधि और न्याय, सुरक्षित शहर प्रबंधन, साइबर क्राइम के साथ ही सामान्य विधि प्रवर्तन और पुलिस की विभिन्न शाखाओं की कार्यप्रणाली के बारे में जान सकेंगे. भोपाल नगरीय पुलिस के क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले सभी शिक्षण संस्थानों में यह प्रोग्राम मुफ्त में उपलब्ध होगा.
इंटर्नशिप के लिए 10 शिक्षण संस्थानों को भेजा गया गया है पत्र
फिलहाल पुलिस उपायुक्त द्वारा शहर के 10 शिक्षण संस्थानों को इसके लिए पत्र जारी किया गया है. इंटर्नशिप के लिए शिक्षण संस्थानों को छात्रों की संख्या और इंटर्नशिप में कितने छात्रों की रुचि है, इसकी जानकारी देनी होगी. 30 मार्च को शैक्षणिक संस्थानों के साथ पुलिस अधिकारी इंटर्नशिप प्रोग्राम को लेकर बैठक करेंगे.
यह भी पढ़ें: