Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के इंदौर (Indore) में एक 17 साल की लड़की की हार्ट अटैक से मौत हो गई. मौत से पहले लड़की ने परिवार के सदस्यों के लिए खाना बनाया. उसके बाद उसने घर में बताया कि उसके सीने में दर्द हो रहा है. इसके बाद उसके पिता उसे लेकर अस्पताल पहुंचे, जहां उसकी मौत हो गई. डॉक्टरों ने बताया कि दिल का दौरा पड़ने से उसकी मौत हुई है.


इंदौर के मल्हारगंज थाना क्षेत्र के रामबली नगर की बीए फर्स्ट ईयर की छात्रा संजना यादव (17) की हार्ट अटैक से मौत हो गई. वहीं इससे पहले संजना एकदम स्वथ्य थी और उसे कोई बीमारी भी नहीं थी. परिवार के लोगों ने बताया कि संजना मंगलवार शाम से रात तक बिल्कुल ठीक थी और उसने घर पर पढ़ाई भी की थी.


अचनाक सीने में दर्द फिर मौत
परिजनों ने आगे बताया कि रात को संजना ने सभी परिवार वालों को खाना बना कर खिलाया फिर सो गई. देर रात संजना उठी और उसने पिता को बताया कि उसे घबराहट हो रही है और सीने में दर्द हो रहा है. इसके बाद उसके पिता तुरंत उसे एमवाय अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. वहीं पुलिस का कहना है कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत की सही वजह साफ हो पाएगी. मृतका के माता-पिता मजदूरी करते हैं और उनकी एक बेटी और एक बेटा है.


डॉक्टर ने क्या कहा?
वहीं हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. ए डी भटनागर का कहना है कि टेस्ट करना चाहिए कि क्या मृतका में पहले से हाइपरटेंशन, हाई कोलेस्ट्रॉल या असामान्य कोरोनरी आर्टिरीज जैसी कोई दिक्कत थी, यदि लड़की में इनमें से कोई भी परेशानी थी, तो ठंड का मौसम स्थिति को खराब कर सकता है. वहीं उन्होंने आगे कहा कि युवाओं और किशोरों में हार्ट अटैक की समस्या अब चिंताजनक विषय बन गया है. वैसे बच्चों में सामान्यतः हार्ट अटैक की समस्या नहीं होती, लेकिन अगर इतनी कम उम्र में किसी को हार्ट अटैक आता है तो उसके मुख्य कारण हेरेडिटरी डिसलिपिडेमिया और कार्डियोमायोपैथी हो सकता है.



MP Cabinet Expansion: मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर बड़ी खबर, कैलाश विजयवर्गीय और प्रह्लाद पटेल पर आया ये अपडेट