Indore: पटाखा फैक्ट्री में अचानक लगी भीषण आग, 1 KM दूर तक दिखाई दी लपटें, लाखों का हुआ नुकसान
Indore News: इन्दौर के दतोदा क्षेत्र के लाल घाटी स्थित पटाखा फैक्ट्री में अचानक भीषण आग लग गई. आग इतनी भयानक थी कि एक किलोमीटर दूर से ही लपटें दिखाई दे रही थी.
Indore Fire Broke out in Firecracker Factory: इन्दौर (Indore) के पास सिमरोल थाना क्षेत्र के गांव दतोदा में बनी पटाखा फैक्ट्री (Firecracker Factory) में देर रात अचानक भीषण आग (Fire) लग गई. आग इतनी भयानक थी कि एक किलोमीटर दूर से ही लपटें दिखाई दे रही थी. आग के चलते पटाखा फैक्ट्री में रखे लाखों रुपए के पटाखे (Firecracker) जलकर राख हो गए. आग की सूचना मिलते ही सिमरोल पुलिस मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू किया.
आग पर पाया गया काबू
पटाखा फैक्ट्री में आग की सूचना मिलते ही इन्दौर से फायर फाइटर की टीम मौके पर पहुंची, जिसके बाद ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पा लिया गया. हालांकि, राहत की बात ये रही कि, आग से किसी भी तरह की जनहानि नहीं हुई है. अब तक आग लगने का कारणों का पता नहीं चल सका है. बताया जा रहा है कि है पटाखा फैक्ट्री रहवासी क्षेत्र में बनी हुई है, समय रहते ही आग पर काबू पा लिया गया जिससे बड़ा हादसा टल गया. आग विकराल रूप धारण कर रहवासी क्षेत्र में भी पहुंच सकती थी.
पटाखों में होता रहा विस्फोट
सिमरोल थाना प्रभारी धर्मेंद्र शिवहरे के अनुसार दतोदा क्षेत्र के लाल घाटी स्थित पटाखा फैक्ट्री में अचानक आग लग गई. 2 फायर फाइटर और ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया गया है. आग इतनी भीषण थी कि पटाखा फैक्ट्री जलकर पूरी तरह खाक हो गई. वहीं, आग के दौरान फैक्ट्री में रखे पटाखों में बार-बार विस्फोट होता रहा.
कई जगहों पर हैं पटाखा फैक्ट्रियां
बता दें कि, सिमरोल थाना क्षेत्र में विभिन्न जगहों पर पटाखा फैक्ट्रियां बनी हुई हैं, जहां पटाखों का निर्माण किया जाता है. ये पहला मामला नहीं है जब किसी पटाखा फैक्ट्री में आग लगी हो, इससे पूर्व भी तिंछाफाल रोड पर पटाखा फैक्ट्री में आग लग चुकी है.
ये भी पढ़ें: