Indore Water Leakage: इंदौर शहर के आजाद नगर क्षेत्र में नर्मदा की पीने की पानी की लाइन फट गई, इस लीकेज के चलते वॉल्व से पानी की लाइनों को बंद किया गया था. जिसके कारण शहर की 14 पानी की टंकियां खाली रही हैं, कई जगहों पर पानी की सप्लाई ठप पड़ी रही. दरअसल आजाद नगर क्षेत्र की नर्मदा लाइन शुक्रवार दोपहर फूट गई थी. जिसके चलते फूटी हुई लाइन से पानी के लीकेज को रोकने के लिए, राजीव गांधी प्रतिमा चौराहे पर लगे वॉल्व को तुरंत बंद कर दिया गया ताकि लीकेज को रोका जा सके. 


इस लीकेज को लेकर अधिकारियों का यह है कहना 
वहीं नर्मदा परियोजना के अधिकारियों से मिली जानकारी के मुताबिक, आजाद नगर में पानी की लाइन में दिक्कत आ गई थी. कर्मचारियों ने जब मौके पर जाकर चेक किया, तो यह स्पष्ट हुआ कि लाइन फूट गई है. पाइप लाइन के फटने से, पानी लगातार लीकेज हो रहा था. इस लीकेज के चलते शुक्रवार दोपहर बाद से ही नर्मदा परियोजना के अधिकारियों के जरिये, पाइप लाइन के लीकेज के मरम्मत का कार्य शुरू कर दिया गया था. लेकिन पाइप लाइन की मरम्मत का कार्य शनिवार सुबह तक पूरा ना हो सका. जिसके चलते शनिवार होने वाली पानी सप्लाई रुक गई, नतीजतन सप्लाई टंकियों में में नहीं हो पाया जिसे चलते शनिवार करीब 14 पानी की टंकी खाली रह गईं. जिससे शहर के कई जगहों पर वाटर सप्लाई असर पड़ा.


वही नर्मदा परियोजना के अधिकारियों के मुताबिक, यह मरम्मत का कार्य जल्द पूरा हो जाएगा और खाली रही टंकियां जल्दी ही भर दी जाएगी. जिससे पानी की  समस्या से आम लोगों को हो रही परेशानी से जल्द से जल्द निजात मिल सके..


इन जगहों की टंकियों वाटर वाटर सप्लाई प्रभावित रहने के चलते, नहीं पहुंचा पानी 
लीकेज की वजह से शहर के स्नेह नगर, पीडब्ल्यूडी, यशवंत क्लब, तुकोगंज, कॉटन अड्डा, अंबेडकर नगर, स्कीम नंबर 54, महालक्ष्मी नगर, एम वाय एच, स्कीम नंबर 78, स्कीम नंबर 74, बजरंग नगर,  स्कीम नंबर 114 पार्ट वन की टंकियों में पानी नहीं पहुंचाया जा सका. वाटर की सप्लाई रुकने से शहर के निवासियों को भारी समस्या का सामना करना पड़ा.


 


यह भी पढ़ें:


MP News: गुना में युवक को छेड़छाड़ के शक में हाथ पैर बांधकर घसीटा, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो


MP Corona New Guideline: मध्य प्रदेश में नई गाइडलाइन जारी, शादी समारोह को लेकर आई ये खबर