(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
MPTET 2021: मध्य प्रदेश टीचर एलिजबिलिटी टेस्ट के लिए फिर खुली रजिस्ट्रेशन विंडो, अब इस तारीख तक करें आवेदन
MPTET 2021 Re-registration Begins: मध्य प्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड ने एमपीटीईटी परीक्षा 2021 के लिए रजिस्ट्रेशन लिंक फिर से खोल दिया है. अब तक न कर पाएं हों तो अब करें अप्लाई.
मध्य प्रदेश टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट 2021 के लिए आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स को एक और मौका दिया जा रहा है. इसी क्रम में मध्य प्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड ने एमपीटीईटी परीक्षा 2021 के लिए अप्लाई करने के लिए रजिस्ट्रेशन लिंक फिर से खोल दिया है. अगर आप किसी कारण से अभी तक एमपीटीईटी परीक्षा 2021 के लिए अप्लाई नहीं कर पाए हैं तो अब ऐसा कर सकते हैं. ऐसा करने के लिए आपको प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड, मध्य प्रदेश की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका पता है -peb.mp.gov.in
दोबारा खोले गए इस रजिस्ट्रेशन लिंक की सहायता से आवेदन करने की अंतिम तारीख 28 दिसंबर 2021 है. इस तारीख के पहले फॉर्म भर दें वरना दोबारा ये मौका नहीं मिलेगा. आवेदन करने से पहले योग्यता संबंधी निर्देश ठीक से पढ़ लें.
करें आवेदनों में सुधार -
प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड मध्य प्रदेश द्वारा जारी नोटिस के अनुसार वे कैंडिडेट्स जो इस परीक्षा के लिए पहले आवेदन कर चुके हैं उन्हें दोबारा अप्लाई करने की आवश्यकता नहीं है. इसके साथ ही अगर उनके एप्लीकेशन में कोई कमी रह गई हो तो उसे इस समय के अंदर सुधारा जा सकता है. एमपीटीईटी परीक्षा 2021 के एप्लीकेशंस में जो कैंडिडेट चेंज करना चाहते हैं वे 2 जनवरी 2022 तक ऐसा कर सकते हैं.
परीक्षा तारीख -
आपकी जानकारी के लिए बता दें इस साल की एमपीटीईटी परीक्षा 05 मार्च 2022 को आयोजित की जाएगी. परीक्षा दो घंटे तीस मिनट की होगी और दो शिफ्टों में कंडक्ट की जाएगी. पहली शिफ्ट सुबह 9.30 से 11.30 और दूसरी शिफ्ट 2.00 से 4.30 बजे तक चलेगी.
न्यूनतम योग्यता -
इस परीक्षा के लिए वे कैंडिडेट आवेदन कर सकते हैं जिन्होंने कम से कम 50% अंकों के साथ 12वीं पास की हो. इसके साथ ही उनके पास 4 साल की बीएलईडी की डिग्री हो.
इस परीक्षा के लिए आवेदन करने के लिए कैंडिडेट की उम्र 21 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए. बाकी परीक्षा से संबंधित विस्तृत जानकारी पाने के लिए वेबसाइट पर जाएं.
यह भी पढ़े: