MPTET 2021: मध्य प्रदेश टीचर एलिजबिलिटी टेस्ट के लिए फिर से खुलेगी रजिस्ट्रेशन विंडो, कैंडिडेट्स अब इस तारीख तक कर सकते हैं अप्लाई
प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड, मध्य प्रदेश ने मध्य प्रदेश टीचर एलिजबिलिटी टेस्ट 2021 (MPTET) के लिए रजिस्ट्रेशन लिंक फिर से खोलने का फैसला लिया है.
मध्य प्रदेश टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट (MPTET) 2021 के लिए आवेदन करने के लिए रजिस्ट्रेशन लिंक फिर से खोला जाएगा. अगर आप इच्छुक और योग्य होने के बावजूद किसी कारण से एमपीटीईटी परीक्षा 2021 के लिए अप्लाई नहीं कर पाए थे तो दोबारा रजिस्ट्रेशन लिंक खुलने पर आवेदन कर सकते हैं. प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड, मध्य प्रदेश (PEB MP) जल्दी ही एमपीटीईटी परीक्षा का रजिस्ट्रेशन लिंक फिर से खोलेगा.
प्राप्त जानकारी के अनुसार एमपीटीईटी 2021 परीक्षा का रजिस्ट्रेशन लिंक फिर से 14 दिसंबर 2021 के दिन खुलेगा. अबकी बार इस परीक्षा के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख 28 दिसंबर 2021 है. यानी 14 दिसंबर को एमपीटीईटी परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कराने का लिंक फिर से खुलेगा जो 28 दिसंबर को बंद हो जाएगा.
इस तारीख तक करा सकते हैं बदलाव -
प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड मध्य प्रदेश द्वारा जारी नोटिस के अनुसार एमपीटीईटी परीक्षा 2021 के एप्लीकेशंस में जो कैंडिडेट चेंज करना चाहते हैं वे 2 जनवरी 2022 तक ऐसा कर सकते हैं. अगर उनके एप्लीकेशन में कोई गलती है या कोई सुधार की गुंजाइश है तो इस तारीख तक ये काम पूरा किया जा सकता है. इस बाबत डिटेल्ड नोटिफिकेशन जल्दी ही जारी किया जाएगा.
आपकी जानकारी के लिए बता दें इस साल की एमपीटीईटी परीक्षा मार्च 2022 में आयोजित होगी हालांकि परीक्षा तारीख अभी साफ नहीं की गई है.
कौन कर सकता है अप्लाई -
इस परीक्षा के लिए वे कैंडिडेट आवेदन कर सकते हैं जिन्होंने कम से कम 50% अंकों के साथ 12वीं पास की हो. इसके साथ ही उनके पास 4 साल की बीएलईडी की डिग्री हो. इसके अलावा 12वीं पास और 2 साल की बीटीसी या स्पेशल बीटीसी की डिग्री धारक कैंडिडेट भी आवेदन कर सकते हैं.
अन्य जानकारियां -
इस परीक्षा के लिए आवेदन करने के लिए कैंडिडेट की उम्र 21 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए. जहां तक आवेदन शुल्क की बात है तो एमपीटीईटी परीक्षा के लिए आवेदन करने के लिए सामान्य कैटेगरी के कैंडिडेट को ₹600 आवेदन शुल्क देना होगा. जबकि आरक्षित श्रेणी के कैंडिडट को ₹300 आवेदन शुल्क देना होगा.
वे कैंडिडेट जो आवेदन में किसी प्रकार का सुधार करना चाहते हैं उन्हें इसके लिए ₹70 का शुल्क देना होगा. यह भी ध्यान रहे कि एप्लीकेशन फीस व करेक्शन फीस दोनों ही ऑनलाइन माध्यम से ही पे करनी है.
यह भी पढ़ें: