M मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी कहे जाने वाले इंदौर शहर में इंसानियत को शर्मशार करने वाला मामला सामने आया है. जहां एक शिक्षक पर पत्नी पर घरेलू हिंसा का आरोप लगा है. वहीं पीड़ित पत्नी ने तंग आकर शिक्षक पति के खिलाफ इंदौर जिला न्यायलय में एक याचिका दायर की है, जिसमें महिला ने पति के जरिये छड़ी से मारपीट कर संबंध बनाने के लिए प्रताड़ित करना का आरोप लगाया है. इस मामले पर संज्ञान लेते हुए, न्यायलय ने केस दर्ज करने का आदेश दिया है. 


पीड़ित पत्नी के वकील ने घटना के संबंध में बतायी यह बात
इस मामले में आरोपी शिक्षक पति का नाम एजाज है, जो इन्दौर के सदर बाज़ार का रहने वाला है. शिक्षक एजाज पर उसकी पत्नी ने घरेलू हिंसा का आरोप के तहत मामला दर्ज करवाया है. इस संबंध में पीड़ित पत्नी के वकील प्रीति मेनन के जरिये बताया गया कि, "शिक्षक पति के जरिये पीड़िता को लगातार प्रताड़ित किया जा रहा था." उन्हों ने इस संबंध में आगे बताया कि, "आरोपी शिक्षक पीड़िता से अप्राकृतिक संबंध बनाने के लिए लगातार दबाव बनाता था, बात ना मानने पर वह पीड़िता से मारपीट भी करता था. इस प्रताड़ना के कारण पीड़िता के कान का पर्दा तक फट गया, साथ ही उसका अंगूठा भी फेक्चर हो चुका है." 


पीड़िता के वकील प्रीति मेनन ने इस मामले में आगे बताया, "पत्नी समाज में इज्जत के डर से यह प्रताड़ना झेल रही थी. इसी बीच पीड़िता गर्भवती हो गई, जिसके बाद सोनाग्राफी जांच में बच्चे को एबनार्मल बताया गया. जिस पर हाईकोर्ट जरिये एबॉर्शन के ऑर्डर मिलने के बाद, शिक्षक पति ने अपना मोबाइल ही बंद कर लिया. जिसके चलते पीड़िता का सम्पर्क नहीं हो सका, उसी दरमियान एबनार्मल बच्चा भी पैदा हुवा और उसकी मौत भी हो गई. बच्चे की मौत के बाद शिक्षक पति ने पीड़िता को तीन तलाक भी दे दिया. जिसके बाद पीड़िता जरिये सदर बाजार पुलिस में मामला दर्ज करवाया गया. जहां पुलिस ने आरोपी शिक्षक पर तीन तलाक का मामला दर्ज कर लिया है. इस घटना के बाद, पति लगातार पीड़िता को प्रताड़ित कर रहा था.


पति के प्रताड़ना से तंग आकर पीड़िता ने एडवोकेट प्रीति मेनन के जरिये ली कोर्ट की शरण
पीड़ित महिला जब आरोपी शिक्षक के प्रताड़ना से तंग आकर एडवोकेट प्रीति मेनन के जरिए कोर्ट का दरवाजा खटखटाया. जहां पीड़ित के जरिये पेश किये गए वाद पर संज्ञान लेते हुए इन्दौर कोर्ट शनिवार को शिक्षक पति पर मामला दर्ज करने का आदेश दिया है.


यह भी पढ़ें:


Madhya Pradesh News: इंदौर में पाइप लाइन फटने से 14 पानी की टंकियों में सप्लाई प्रभावित, अधिकारियों ने दी ये सफाई


MP News: सीएम शिवराज सिंह चौहान की चुनावी प्रचार के लिए डिमांड बढ़ी, पंजाब, उत्तराखंड और यूपी में इन तारीखों में भरेंगे हुंकार