Madhya Pradesh Faculty Recruitment 2022: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में जल्द ही शिक्षक पदों (MP Faculty Recruitment 2022) पर भर्ती होगी. यहां के तकनीकी शिक्षा विभाग के संस्थानों (MP Technical Education Department Institutes) में एक लंबे समय से खाली पड़े फैकल्टी के पदों को अब भरा जाएगा. इस भर्ती प्रक्रिया को जून महीने तक पूरा करने की योजना है और इस दौरान 212 फैकल्टी (MP Faculty Posts) पदों पर भर्ती होगी. इन नियुक्तियों के होने के बाद अंतत: छात्रों को साल 2022-23 सत्र में शिक्षकों की कमी से नहीं जूझना होगा.
इतने पद तब भी रहेंगे खाली –
ये भी साफ कर दें कि इन 212 फैकल्टी पदों पर नियुक्ति हो जाने के बाद भी करीब 1471 पद खाली रहेंगे. अगर अलग-अलग बात करें तो इन नियुक्तियों के बाद भी इंजीनियरिंग कॉलेजों में 299 तो पॉलिटेक्निक में 1172 पद खाली बचेंगे. ये भी जान लें कि प्रदेश के इजीनियरिंग कॉलेजों में 5 सरकारी दो अनुदान प्राप्त कॉलेज हैं.
दो नये विभाग खोलने की हुई थी घोषणा –
जबलपुर के शासकीय स्वशासी इंजीनियरिंग कॉलेज की स्थापना के 75वें वर्ष पर आयोजित हीरक जयंती समारोह में सीएम शिवराज ने दो आधुनिक विषयों के विभाग खोलने की घोषणा की थी. इंजीनियर कोर्स वाले इन विभागों के लिए 24 फैकल्टी के पदों का सृजन किया गया है. इनमें 18 सहायक प्रधानाध्यापक, 4 सह प्रधानाध्यापक और 2 पद प्राध्यापक के लिए हैं.
मध्य प्रदेश के 19 पालीटेक्निक कॉलेजों के लिए सबसे ज्यादा 188 फैकल्टी के पद सृजित किए गए है . इनमें 26 पद विभाग अध्यक्षों के है.
साल 2015 में मिली थी मंजूरी -
इन संस्थानों के पदों को साल 2015 में मंजूरी दी गई थी लेकिन नियुक्ति काफी समय बाद हो रही है. विभाग पिछली बार की तरह प्रतिभागी आवेदकों के गेट परीक्षा के वेलिड स्कोर को आधार बनाएगा.
तकनीकी शिक्षा संचनालय के संयुक्त संचालक डॉ मोहन सेन के अनुसार इन पदों के सर्जन से संस्थान अब नेशनल बोर्ड ऑफ एकिडीटेशन के लिए तैयारी शुरू कर सकेंगे.
यह भी देखें: