MP News: भोपाल के सतपुड़ा भवन में लगी आग के मामले में जांच समिति लगातार सक्रिय है. दो दिन में अब तक तीन बार जांच समिति आग से प्रभावित सतपुड़ा भवन पहुंच चुकी है. सतपुड़ा भवन में हुई अग्नि दुर्घटना में जांच के लिए गठित उच्च स्तरीय जांच समिति अपना जांच प्रतिवेदन दो दिन में राज्य शासन को सौंपेगी. जांच समिति ने बुधवार को भी आग से प्रभावित सतपुडा भवन के पश्चिम विंग की तीसरी से छठी मंज़िल का तीसरी बार दौरा किया था.


जांच समिति ने सतपुड़ा भवन में कुल 14 सैम्पल्स फॉरेंसिक जांच के लिए इकट्ठे किए, जिन्हें सागर स्थित राज्य स्तरीय फोरेंसिक साइंस लैबोरेटरी को जांच के लिए भेजा गया. जांच के बाद एकत्रित सैम्पल्स को सील बंद कर सुरक्षित रखे जाने के निर्देश दिए गए हैं. जांच समिति द्वारा सोमवार को सात कर्मचारी-अधिकारियों के बयान लिए गए थे. बुधवार और गुरुवार दो दिन में लोक निर्माण विभाग के 'ई एण्ड एम' विंग के वरिष्ठ इंजीनियर्स और फायर सेफ़्टी इन्स्पेक्टर सहित अन्य लगभग 20 कर्मचारी-अधिकारियों के बयान लिए गए.


जांच समिति ने लिए सैंपल्स
सतपुड़ा भवन के तृतीय तल स्थित आदिम जाति कल्याण विभाग के उप संचालक वीरेंद्र सिंह के कमरे से एसी के पास की जली-अधजली राख, एसी के पास की जली-अधजली राख का कंट्रोल नमूना, एसी के पास से जले-अधजले कोयले के समान टुकड़े, कोयले के समान टुकड़ों का कंट्रोल नमूना, अधजली अवस्था में पड़े पाए गए दस्तावेज, अधजली अवस्था में पड़े पाए गए दस्तावेज का कंट्रोल नमूना. वीरेंद्र सिंह के कमरे की दक्षिणी दीवार के पास अधजले सफेद कागज के टुकड़े, अधजले सफेद कागज के टुकड़ों का कंट्रोल नमूना, कमरे में स्थित एमसीबी बोर्ड वायर सहित जली. अधजली अवस्था में, एसी का जला-अधजला स्विच वायर सहित कमरे के एसी का जला-अधजला वायर, एसी का जला-अधजला छोटा बोर्ड वायर सहित और एसी का जला-अधजला बड़ा बोर्ड वायर.


सोमवार को लगी थी आग
बता दें, राजधानी भोपाल में स्थित सतपुड़ा भवन में सोमवार को दोपहर 3.30 बजे अचानक से आग लग गई थी. सतपुड़ा भवन के तीसरे तल पर आग लग थी. आग धीरे-धीरे आठवें तल तक जा पहुंची. लगातार 17 घंटे तक आग ने तांडव मचाया था. आग की वजह से सतपुड़ा भवन में स्थित आदिम जाति क्षेत्रीय विकास योजना और स्वास्थ्य संचालनालय के दफ्तर पूरी तरह से खाक हो गए हैं. आग की वजह से दोनों ही विभागों में दो दिन तक अवकाश था, इसके बाद आज भी अवकाश घोषित किया गया है.


यह भी पढ़ें: MMSKY: एमपी के बेरोजगार युवाओं की मदद करेगी 'मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना', जानें कैसे भरें फॉर्म