(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
MP Liquor Price: मध्य प्रदेश में एक बार फिर शराब खरीदना हो सकता है महंगा, बढ़ सकते हैं दाम, जानिए वजह
मध्य प्रदेश में एक बार फिर शराब की कीमत 3 रुपये तक बढ़ाई जा सकती है. इस पर विभाग द्वारा विचार चल रहा है हालांकि अभी तक कोई अंतिम फैसला नहीं लिया गया है.
MP Liquor Price: मध्य प्रदेश में शराब महंगी हो सकती है. दरअसल विभाग ने शराब के दाम बढाने की कवायद शुरू कर दी है. संभावना है कि देशी और विदेशी शराब की कीमतों में 3 रुपये तक का इजाफा किया जा सकता है. गौरतलब है कि शराब पर वैट बढ़ाने का प्रस्ताव सरकार के रेवेन्यू को बढ़ाने के लिए दिया गया है. हालांकि इस पर फिलहाल कोई फैसला नहीं हुआ है. दरअसल आबकारी नीति 2022-23 में शराब पर एक्साइज ड्यूटी 10 प्रतिशत तक कम की गई है.
नई कीमतों के चलते छुट्टे पैसे देने में आ रही दिककत
वहीं शराब की नई कीमत ने दुकानदारों और ग्राहकों को परेशान कर रखा है. दरअसल आबकारी नीति के तहत शराब के दाम तो तय हो गए लेकिन वे राउंड फिगर में नहीं हैं और 1 से 9 रुपये तक का हिसाब बनाना पड़ता है. मसलन किसी शराब की कीमत 3677, 3223, 52 या 57 रुपये है तो ग्राहकों और दुकानदारों को छुट्टे पैसे देने में दिक्कतें आती हैं. हालांकि इन कीमतों के चलते दुकानदार थोड़ा फायदा भी ले रहे हैं और ग्राहकों से राउंड फिगर में भी कीमत वसूल रहे हैं.
दुकानदारों ने भोपाल के असिस्टेंट एक्साइज कमिश्नर से की ये अपील
वहीं दुकानदारों द्वारा इसे लेकर भोपाल के असिस्टेंट एक्साइज कमिश्नर से गुहार लगाई गई है और कीमतों को सीधा राउंड फिगर करने की अपील की गई है. दुकानदारों ने यूपी की व्यवस्था का हवाला देते हुए कहा है कि वहां शराब के रेट राउंड फिगर यानी पांच रुपये का 10 रुपये के आधार पर हैं. एक से चार या 6 से रुपये की व्यवस्था वहां नहीं है. हालांकि इस मामले पर अभी चर्चा चल रही हैं कोई अंतिम निर्णय अभी तक नहीं लिया गया है.
ये भी पढ़ें
Covid-19: बीते सप्ताह देश के 20 राज्यों में कोरोना के नए केस में हुआ इजाफा, जानें अपने प्रदेश का हाल