Bandhavgarh National Park: बांधवगढ़ राष्ट्रीय उद्यान मध्य प्रदेश के उमरिया जिले में है. यह राष्ट्रीय उद्यान 1968 में बनाया गया था. साथ ही यह उद्यान 437 वर्ग किमी में फैला हुआ है. बांधवगढ़ राष्ट्रीय उद्यान बाघों के लिए विख्यात है, यहां आसानी से बाघ देखे भी जा सकते हैं. पूरा राष्ट्रीय उद्यान क्षेत्र 32 पहाड़ियों से घिरा हुआ है. 


सर्वेक्षण को मिली मंजूरी
पिछले दिनों बांधवगढ़ उद्यान के संरक्षण का काम भी शुरू किया गया था. भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग को सर्वे की राज्य सरकार से मंजूरी मिल गई है. बता दें कि बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के संरक्षण के साथ ही इसके किले से संबंधित दस्तावेज भी तैयार किए जाएंगे. वन अधिनियम के नियमों का पालन करते हुए जल्द ही एएसआई सर्वे का काम शुरू करेगा.


Indore: बिजली कटौती को लेकर कांग्रेस ने प्रदर्शन, MLA संजय शुक्ला बोले जनता को मीठा जहर दे रही है BJP सरकार


बाघों और धार्मिक आस्था के लिए प्रसिद्ध
बांधवगढ़ की ऐतिहासिक धरोहरों को संरक्षित करने और इसके इतिहास को लिपिबद्ध करने के लिए वन्य जीव प्रबंधन विभाग ने भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग को मंजूरी दे दी है. बाघों और धार्मिक आस्था के केंद्र के रूप में बांधवगढ़ राष्ट्रीय उद्यान प्रसिद्ध है. 


भगवान राम ने लक्ष्मण को उपहार में दिया किला
इसके अलावा यह माना जाता है कि बांधवगढ़ का किला अभेद्य था. बांधवगढ़ के किले पर कोई भी हमला करके जीत नहीं सका. मान्यता है कि इस किले को भगवान राम ने अपने छोटे भाई लक्ष्मण को उपहार स्वरूप दिया था. भाई के प्यार को देखते हुए इस किले का नाम बंधु पड़ा और फिर बंधु से बांधव और फिर जिले का नाम भी बांधवगढ़ हो गया. 


Madhya Pradesh News: जानिए मध्य प्रदेश में क्या है लाडली लक्ष्मी योजना? बेटियां ऐसे पा सकती हैं 1.18 लाख रुपए