MP News: पिकप चुरा कर भाग रहे चोरों ने वाहन मालिक के बेटे- दामाद उड़ाया, दो की मौत
Vidisha News: गाड़ी चोरी कर भाग रहे बदमाशों ने गाड़ी मालिक के बेटे- दामाद को उड़ा दिया, जिससे दोनों की मौत हो गई. चोर गाड़ी को पिपलानी के पास छोड़कर फरार हो गए. पुलिस चोरों की तलाश में जुटी है.
![MP News: पिकप चुरा कर भाग रहे चोरों ने वाहन मालिक के बेटे- दामाद उड़ाया, दो की मौत Madhya Pradesh Thieves running away after stealing Bolero loading blew up vehicle owner's son son in law MP News: पिकप चुरा कर भाग रहे चोरों ने वाहन मालिक के बेटे- दामाद उड़ाया, दो की मौत](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/11/06/17a8957de5cc7891334d2735644152a41667705405948571_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Vidisha: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के विदिशा जिले (Vidisha District) में बोलेरो लोडिंग (Bolero Loading) चुरा कर भाग रहे बदमाशों ने अवधपुरी (Awadhpuri) के नजदीक वाहन मालिक के बेटे और दामाद की टक्कर मार कर जान ले ली. यह ह्रदयविदारक घटना उस समय हुई जब वाहन मालिक राम सिंह के बेटे और दामाद गा़ड़ी चुरा कर भाग रहे बदमाशों का पीछा कर रहे थे.
इस घटना के संबंध में अवधपुरी थाना प्रभारी शिवराज सिंह चौहान ने बताया कि विदिशा जिले के ग्राम पटेरा के रहने वाले राम सिंह बोलेरो लोडिंग गाड़ी चलाकर घर का खर्च चलाते हैं. बीते मंगलवार को राम सिंह ने अपनी गाड़ी घर के बाहर पार्क की थी, वहीं सुबह उठकर जब उन्होंने देखा तो गाड़ी गायब थी.
गाड़ी गायब देखकर वाहन मालिक राम सिंह अपने बेटे राज सिंह उम्र 17 साल और दामाद दीपक बंशाकार को लेकर गाड़ी की ढ़ूंढ़ने निकल गए. तलाश के दौरान भोपाल के पास उन्हें अपनी गाड़ी नजर आई. जहां बेटे और दामाद ने अवधपुरी के नजदीक फारेस्ट गेट के सामने ओवरटेक कर गाड़ी रोकने की कोशिश की. बदमाशों को शक होने पर, बाइक पर सवार राज सिंह और दामाद दीपक बंशाकार को टक्कर मार दी. कुछ आगे जाकर बदमाश गाड़ी को पिपलानी नाम की जगह पर छोड़ भाग खड़े हुए.
वाहन मालिक ने बेटे से गाड़ी मिलने पर दी थी पुलिस बुलाने की हिदायत
मृतक के पिता राम सिंह ने बताया कि गाड़ी चोरी होने पर बेटे राज को बताया था कि चोर गाड़ी को लेकर भोपाल की ओर गए हैं. उन्होंने बेटे को यह भी ताकीद की थी कि गाड़ी दिखते ही पुलिस को सूचित कर देना. जिसके बाद वह दोनों पुलिस को सूचित किए बगैर कोकता हाईवे पर बाइक लेकर खड़े हो गए. गाड़ी दिखने पर दोनों ने दो तीन बार गाड़ी को ओवरटेक करने की कोशिश की. गाड़ी रुकवाने में नाकाम रहने पर राज और दीपक ने झागरिया खुर्द में बाइक को गाड़ी के आगे लगा दिया.
चोर यह भांप गए थे कि कोई गाड़ी का पीछा कर रहा है. बाइक सवारों को आगे खड़ा देखकर चोरों ने फुल स्पीड में दोनों को उड़ा दिया. दैनिक भास्कर में छपी खबर के मुताबिक टक्कर इतनी भीषण थी कि जीजा- साले करीब 50 फिट तक उछलकर नीचे गिरे.
यह भी पढ़ें:
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)