MP News: क्रिसमस-न्यू ईयर पर सिनेमा हॉल जाने का बना रहे हैं प्लान? पहले जान लें सरकार की नई गाइडलाइन
36 दिन बाद मध्य प्रदेश में फिर से कोरोना से जुड़ी पाबंदियां लागू की गई है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने नाइट कर्फ्यू का एलान करते हुए प्रदेश के लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है.
MP Corona Guidlines For Movie Theater: गुरुवार को पूरे मध्य प्रदेश में 30 और जबलपुर में 5 कोरोना संक्रमण के मामले सामने आए है. नए वेरिएंट ओमिक्रोन की दहशत के बीच कोरोना के मामले एक बार फिर बढ़ने लगे हैं, जिसने सरकार को चिंता में डाल दिया है. जिसके चलते मुख्यमंत्री शिवराज चौहान ने प्रदेश में न केवल नाइट कर्फ्यू लगा दिया है, बल्कि कोरोना प्रोटोकॉल को लेकर नई गाइडलाइन भी जारी की है.
बता दें कि 36 दिन बाद प्रदेश में फिर से कोरोना से जुड़ी पाबंदियां लागू की गई है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने नाइट कर्फ्यू का एलान करते हुए प्रदेश के लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है. सीएम ने कहा कि कोविड की दूसरी लहर में भयावह त्रासदी झेल चुके प्रदेश में अब तीसरी लहर नहीं आने देना है, इसमें सबका सहयोग जरूरी है.
क्या हैं नई पाबंदिया
नाइट कर्फ्यू के ऐलान के साथ प्रदेश में कोविड की नई गाइडलाइन भी जारी कर दी गई है. गृह विभाग की तरफ से जारी किए गए आदेश मे कहा गया है कि पूरे प्रदेश में रात 11:00 बजे से सुबह 5:00 बजे तक नाइट का कर्फ्यू रहेगा. सिनेमा हॉल, मल्टीप्लेक्स, थिएटर, जिम, कोचिंग क्लासेज, स्विमिंग पूल, क्लब, स्टेडियम में 18 वर्ष से अधिक आयु के केवल उन लोगों को ही प्रवेश की मिलेगा जिन्होंने कोविड-19 के दोनों टीके लगवाए हैं.
क्रिसमस के चलते लोगों को भीड़ बढ़ने की आशंका है, ऐसे में सिनेमा हॉल को लेकर भी निर्देश जारी किए गए हैं. सिनेमा हॉल में 18 साल से ज्यादा उम्र के केवल उन्हीं लोगों को एंट्री मिलेगी, जिन्होंने कोविड टीके की दोनों डोज लगवा ली है. वहीं कॉलेजों में भी दोनों डोज लगवाना अनिवार्य रहेगा. सभी छात्र-छात्राओं को कॉलेजों में तभी एंट्री मिलेगी जब वैक्सीन की दोनों डोज लगी होगी. मास्क लगाने के लिए एक बार फिर से प्रदेश में रोको-टोको अभियान चलाया जाएगा.
मास्क नहीं लगाने पर फिर कार्रवाई शुरू
गृह विभाग की तरफ से जिला प्रशासन को निर्देश दिए गए हैं कि मास्क नहीं लगाने वाले व्यक्तियों पर नियमानुसार जुर्माना वसूली की कार्रवाई की जाए. गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ राजेश राजौरा की तरफ से यह गाइडलाइन जारी की गई है.
ओमीक्रॉन के खतरे से दहशत
मध्य प्रदेश में हर दिन कोरोना के मामले बढ़ने लगे हैं. गुरुवार को प्रदेश में 62538 सेम्पल की जांच में 30 लोग कोरोना पॉजिटिव आये. जबलपुर में 22 सितंबर के बाद मरीजों का आंकड़ा 4 से ऊपर गया है और गुरुवार को 5 लोग पॉजिटिव निकले. सीएम शिवराज ने कहा है कि दिसंबर में प्रदेश में कोरोना के मामले तीन गुना हो गए हैं, जो चिंता का विषय हैं. कोरोना का नया वेरिएंट ओमिक्रॉन देश के 16 राज्यों में मौजूद है. उन्होंने कहा कि बहुत ही जल्द मध्य प्रदेश में भी यह ओमिक्रॉन वेरिएंट दस्तक दे सकता है. सीएम ने कहा कि ओमिक्रॉन तेजी से से फैलने वाला कोरोना वायरस है. इसीलिए सतर्कता बरतते हुए नाइट कर्फ्यू लगा दिया गया है.
यह भी पढ़ें-
Omicron Variant Alerts: ओमिक्रोन ने बढ़ाई टेंशन, कहीं नाइट कर्फ्यू, कहीं लॉकडाउन, यूपी-एमपी से लेकर तेलंगाना तक लगे ये प्रतिबंध