Raod Accident in Gwalior Madhya Pradesh: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के ग्वालियर (Gwalior) जिले में बृहस्पतिवार तड़के एक कार (Car) की ट्रक (Truck) से टक्कर हो गई. सड़क हादसे (Road Accident) में एक महिला सहित 3 लोगों की मौत (Death) हो गई है जबकि, एक अन्य व्यक्ति घायल हो गया है. घाटीगांव थाने के सहायक उप निरीक्षक (एएसआई) लालाराम शर्मा (Lalaram Sharma) ने न्यूज एजेंसी को बताया कि हादसे में घायल मनोज सिंघल को ग्वालियर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है.


आगरा-मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुआ हादसा 
लालाराम शर्मा ने बताया कि जिला मुख्यालय से लगभग 40 किलोमीटर दूर आगरा-मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग पर बुधवार देर रात करीब डेढ़ बजे एक कार ने आगे जा रहे ट्रक को टक्कर मार दी. उन्होंने बताया कि हादसे में भगवती प्रसाद सिंघल (51) और अशोक बंसल (44) की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि विद्यादेवी (60) और मनोज को घायल हालत में अस्पताल (Hospital) ले जाया गया जहां इलाज के दौरान विद्या देवी की मौत हो गई. 


पुलिस ने ट्रक को किया जब्त
शर्मा ने बताया कि ट्रक चालक को गिरफ्तार करने का प्रयास किया जा रहा है. पुलिस ने ट्रक जब्त कर लिया है. उन्होंने बताया कि अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. लालाराम शर्मा ने बताया कि हादसे के वक्त कार में सवार लोग भोपाल (Bhopal) से ग्वालियर लौट रहे थे. 


ये भी पढ़ें:


Unique Wedding: मध्य प्रदेश के विदिशा में एक ही बग्घी पर सवार होकरे निकले हिंदू और मुस्लिम दूल्हे


MP Panchayat Election: बैल-बक्खर पर सवार होकर नामांकन भरने पहुंचा उम्मीदवार, गांव की समस्याएं बताने के लिए अपनाया यह तरीका