Teachers Day In MP: शिक्षक दिवस ( 5 सितंबर) पर मध्य प्रदेश के जिन तीन शिक्षकों को दिल्ली में राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार मिलने वाला है, उनके नामों की घोषणा हो गई है. इनमें मध्य प्रदेश के दमोह, मंदसौर और डिंडोरी के शिक्षक शामिल हैं. तीन शिक्षकों में दो महिला टीचर के नाम शामिल हैं. 


शिक्षा के क्षेत्र में मिलने वाले सबसे महत्वपूर्ण राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार को लेकर केंद्र सरकार की ओर से नाम की घोषणा हो गई है. केंद्र सरकार हर साल इस आयोजन को करती है जिसमें देशभर के शिक्षकों को सम्मानित किया जाता है.


मध्य प्रदेश सरकार के स्कूली शिक्षा विभाग की ओर से बताया गया है कि राष्ट्रीय सुरक्षा पुरस्कार 2024 के लिए मध्य प्रदेश के तीन शिक्षकों का चयन हुआ है. इनमें माधव प्रसाद, पटेल सुनीता गोधा और सुनीता गुप्ता के नाम शामिल हैं. केंद्र सरकार की ओर से उनके नाम की घोषणा कर दी गई है. शिक्षक माधव प्रसाद पटेल दमोह जिले में पदस्थ हैं जबकि सुनीता गोधा मंदसौर के शासकीय हाई स्कूल खजुरिया सारंग में पदस्थ हैं. इसी प्रकार सुनीता गुप्ता डिंडोरी के जवाहर नवोदय विद्यालय में पदस्थ हैं. उक्त शिक्षकों को राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार 2024 से दिल्ली में सम्मानित किया जाएगा.


अवार्ड के साथ नगद राशि भी मिलेगी


शिक्षक दिवस के मौके पर हर साल केंद्र सरकार उन शिक्षकों को राष्ट्रीय पुरस्कार देती है जो शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करते हैं. राष्ट्रीय शिक्षक अवार्ड प्राप्त करने वाले शिक्षकों को ₹50,000 की नगद राशि के साथ सिल्वर मेडल दिया जाता है. इसके अलावा उनके आने-जाने का खर्च और ठहरने की व्यवस्था भी सरकार की ओर से रहती है.


ये भी पढ़ें: राजस्थान से निर्विरोध राज्यसभा सदस्य चुने गए रवनीत बिट्टू, जारी हुआ प्रमाण पत्र