सागर: एक ही परिवार की 3 महिलाएं और एक बच्ची का शव कुएं में मिलने से सनसनी, जांच में जुटी पुलिस
Sagar News: सागर में एक कुएं में तीन महिलाओं और एक बच्ची का शव मिलने से सनसनी फैल गई है. इनमें देवरानी जेठानी फंदे पर लटकी मिलीं, जबकि नानी-नातिन का शव पानी में उतराता मिला.

Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के सागर जिले से एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है. देवरी थाना क्षेत्र के ग्राम कोपरा में शनिवार (13 सितंबर) की सुबह एक कुएं में तीन महिलाओं और एक बच्ची का शव मिला है. इनमें दो महिलाएं फंदे पर लटकी मिलीं, जबकि एक अन्य महिला और बच्ची का शव पानी में उतराता मिला.
वहीं सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने चारों शवों को कुएं से बाहर निकलवाने के लिए एसडीईआरएफ की टीम को बुलाया गया. करीब एक से डेढ़ घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद 35 फीट गहरे कुएं से शवों को निकाला गया. घटना की जानकारी मिलते ही सागर एसपी विकास शहवाल और एएसपी लोकेश सिन्हा भी घटनास्थल पर पहुंचे. वहीं पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा.
पुलिस ने की मृतकों की पहचान
देवरी एसडीओपी शशिकांत सरयाम ने बताया कि मृतकों की पहचान 35 वर्षीय आरती पति करोड़ी लोधी, 29 वर्षीय भारती पति किशोरी लोधी और 6 वर्षीय रोमिका पिता किशाोरी लोधी के साथ 65 वर्षीय भागबाई पति मिट्ठ लोधी के रूप में हुई. बताया जा रहा है कि आरती और भारती देवरानी जेठानी थी और भागबाई की बेटियां थीं. जबकि रोमिका भागबाई की नातिन थी. आरती और भारती मायके में ही रह रही थीं.
बताया जा रहा है कि पिछले साल आरती और भारती के ससुराल में एक नवविवाहिता ने आत्महत्या कर ली थी. उसी मामले में घर की महिलाओं और पुरुषों पर आरोप लगे थे और दोनों के पति जेल में हैं. मृतक के ससुराल वाले इस मामले में लगातार दबाव बना रहे थे. वहीं शुक्रवर की देर शाम भी विवाद भी हुआ था. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
(विनोद आर्य की रिपोर्ट)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

