Indore News: तकनीक का इस्तेमाल लोगों के लिए जितना फायदेमंद साबित हो रहा है तो वहीं कई मामलों में ये परेशानी का सबब भी साबित हो रहा है. मोबाइल फोन गेमिंग (Mobile Game) की लत भी इसी का एक उदाहरण है. युवाओं में मोबाइल पर गेम खेलने की लत कुछ इस कदर बड़ी समस्या बनती जा रही है कि सिर्फ इंदौर शहर में चार दिनों के अंदर तीन युवा इस लत के कारण अपनी जिंदगी गंवा चुके हैं. वहीं इन युवाओं के परिजनों ने अब सरकार से अपील की है कि इस समस्या का समाधान किया जाए और बच्चों को ऐसी लत छुड़वाने का कुछ इंतजाम करें ताकि फिर से कोई परिवार अपना बच्चा ना खो दे.


युवक के परिजनों की अपील- सरकार कड़ा कदम उठाए


दरअसल मामला मध्य प्रदेश के शहर इंदौर का है. यहां 22 अप्रैल को छत्रीपुरा इलाके में रहने वाले कपड़ा व्यापारी के 22 साल के बेटे मिजाज ने घर में ही फांसी लगाकर अपनी जिंदगी खत्म कर ली. युवक के परिजनों का कहना है कि मिजाज को मोबाइल पर पबजी और दूसरे गेम खेलने की लत थी. वो हमेशा अपने कमरे में बंद रहता था और सिर्फ गेम खेलता रहता था. घटना की शाम वो बाहर से घर आया और अपने कमरे में जाकर फांसी लगा ली. अब युवक के परिजनों ने सरकार से अपील की है कि वो कोई ठोस कदम उठाए.


MP News: सीहोर में MSP पर गेंहू खरीद आज से शुरू, महिलाएं निभा रही हैं बड़ी भूमिका


कई युवा फंस चुके हैं मोबाइल गेमिंग के जाल में


वहीं इससे पहले भी शहर के दो युवक अपनी जान गंवा चुके हैं. उनके परिजनों ने भी ऐसे ही कुछ कारण बताए और आशंकाएं जताई थीं. ऐसे में साफ हो गया है कि मोबाइल पर गेम खेलने की लत युवाओं को ना सिर्फ उनके भविष्य निर्माण से भटका रही है बल्कि उनकी जिंदगियों पर बेहत प्रतिकूल असर डाल रही है.


MP News: एमपी के इस जिले के डीएम को कहा जाता है ‘बुलडोजर कलेक्टर’, जानिए इसके पीछे का कारण