MP Top 5 News: चुनावी साल में शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) सरकार ने वादों और योजनाओं की झड़ी लगा रखी है. इसी क्रम में मंगलवार को मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) कैबिनेट ने कई महत्वपूर्ण फैसले लिए हैं. सरकार ने अब मंदिरों की कृषि भूमि की आय से पुजारियों को अपना जीवन यापन करने की अनुमति दे दी है. इसी तरह केबिनेट ने मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना-2023 के बजट और वित्तीय प्रावधानों को भी मंजूरी दे दी है. Read More
एमपी में फिर एनआईए का छापा
मध्य प्रदेश के भिंड क्षेत्र में एनआईए (नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी) ने छापामार कार्रवाई की है. इस दौरान स्थानीय पुलिस भी एनआईए के अधिकारियों के साथ सहयोग के लिए खड़ी रही. पूरे मामले में मध्य प्रदेश पुलिस का खुफिया विभाग भी सक्रिय हो गया है. भिंड जिले के एंडोरी थाना अंतर्गत चक शेरपुर गांव में नेशनल इन्वेस्टिगेशन (NIA) एजेंसी के अधिकारियों ने छापामार कार्रवाई की. इस दौरान कुछ संदिग्ध लोगों की एनआईए को तलाश रही. भिंड एसपी मनीष खत्री ने एबीपी न्यूज़ से चर्चा के दौरान बताया कि एनआईए की टीम ने छापामार कार्रवाई जरूर की है लेकिन पूरे मामले में गोपनीयता रखी जा रही है. Read More
मेघा परमार को मिली राजनीति में जाने की सजा
माउंट एवरेस्ट सहित दुनिया की पांच चोटियों को फतह करने वाली सीहोर जिले की मेघा परमार को राजनीति में जाने की सजा मिल रही है. पर्वतारोही मेघा परमार को 10 मई को महिला बाल विकास विभाग द्वारा ब्रांड एम्बेसडर के दायित्व से मुक्त कर दिया था, जबकि एक दिन पहले 15 मई को उन्हें सांची के ब्रांड ऐम्बेसडर के पद से भी हटा दिया गया है. Read More
जयस ने किया 80 सीटों पर चुनाव लड़ने का एलान
मध्य प्रदेश में इस साल के आखिर में विधानसभा के चुनाव होने हैं, इसलिए सियासी कुनबे में हलचलों का बढ़ना लाजमी है. तीसरे विकल्प की तलाश में तमाम राजनीतिक दल अपनी जोर आजमाइश में भी प्रयासरत हैं. मध्य प्रदेश में आदिवासियों का वोट बैंक एमपी की तकरीबन 84 सीटों पर अपना प्रभाव छोड़ता है. ऐसे में आदिवासी संगठन जयस की भूमिका अहम मानी जा रही है. जयस ने प्रदेश में 80 सीटों पर चुनाव लड़ने का एलान किया है. Read More
भारत गौरव पर्यटक ट्रेन का शुभारंभ
भारतीय रेलवे द्वारा “एक भारत श्रेष्ठ भारत” और “देखो अपना देश” की संकल्पना को प्रोत्साहित करते हुए भारत गौरव पर्यटक ट्रेनों का संचालन शुरू किया जा रहा है. इसी क्रम में मध्य प्रदेश के तीर्थ यात्रियों के लिए इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कारपोरेशन लिमिटेड द्वारा भारत गौरव पर्यटक ट्रेन का शुभारंभ किया गया. Read More