Honey Trap in MP: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में बीते कुछ वर्षों में लगातार हनी ट्रैप (Honey Trap) के मामले सामने आ रहे हैं. इस बार भोपाल (Bhopal) स्थित भारत हेवी इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BHEL) के एक अधिकारी को हनी ट्रैप में फंसाने का मामला सामने आया है.सूत्रों के अनुसार बीएचईएल में कार्यरत अधिकारी एस. सेंथिल कुमार अपने सरकारी क्वार्टर में रहते हैं.उनकी पत्नी डिलीवरी के लिए तमिलनाडु (Tamil Nadu) स्थित अपने गांव गई हुई थीं. इस दौरान ही यह वारदात हुई. Read More.


मध्य प्रदेश में महिलाएं महत्वपूर्ण


चुनावी साल में मध्य प्रदेश की दोनों ही प्रमुख पार्टियां सत्ता पाने के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगा रही है. इस चुनावी जंग में जहां बीजेपी डाल-डाल तो वहीं कांग्रेस पात-पात की कहावत को चरितार्थ करती नजर आ रही है.चुनावी साल में सत्ताधारी दल भारतीय जनता पार्टी ने लाडली बहन योजना का मास्टर स्ट्रोक लगाया है, वहीं कांग्रेस इसका जवाब नारी सम्मान योजना से देने जा रही है.Read More.


आज होगी बीजेपी की महत्वपूर्ण बैठक
मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में अब महज छह-सात महीने का समय ही शेष बचा है. संभवत: अक्टूबर महीने में आचार संहिता लग जाएगी और नवंबर महीने में चुनाव होने के कयास लगाए हैं. ऐसे में विधानसभा चुनावों के नजदीक आते ही सत्ताधारी दल भारतीय जनता पार्टी पूरी तरह से चुनावी मोड में आ गई है. फिलहाल भारतीय जनता पार्टी के नेता बैठकें आयोजित कर चुनावी रणनीति बनाने में जुटे हैं. चुनावी रणनीति के सिलसिले में आज राजधानी भोपाल के प्रदेश बीजेपी कार्यालय में भारतीय जनता पार्टी के नेताओं की बैठक आयोजित की गई है.आज शाम सात बजे आयोजत होने वाली बैठक में बीजेपी के सांसद और विधायक जुटेंगे, जिसमें रणनीति बनाई जाएगी.Read More.


पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का विवादित बयान
अपने बयानों के चलते हमेशा सुर्खियों में रहने वाले छतरपुर स्थित बागेश्वर धाम के संत पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री एक बार फिर विवादों में आ गए हैं. इस बार पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने क्षत्रियों पर सवाल उठाए हैं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा कि भगवान परशुराम ने जब एक बार में ही इस धरती को क्षत्रियों से विहिन कर दिया था तो यह 20 बार क्षत्रिय कहां से आए. Read More.


धार में हत्या के आरोपी का घर ढहाया
छेड़छाड़ के मामले में बयान देने के पूर्व ही बुधवार दिनदहाड़े पूजा नामक युवती की सर में गोली मारकर हत्या कर दी गई. यह हत्या शहर के बसंत विहार कालोनी में हुई थी.इस मामले में हत्या का आरोप दीपक राठौड़ पर लगा था. इसके बाद पुलिस ने उस पर 10 हजार रुपये का इनाम घोषित कर दिया. इसके बाद पुलिस ने शाम को आरोपी के अवेध निर्माण कर बनाए गए घर पर बुलडोजर चलाकर उसे जमींदोज कर दिया. Read More.


ये भी पढ़ें


MP News: अग्निवीर की तरह मध्य प्रदेश में हो सकती है जंगलवीरों की भर्ती, जंगल में करना होगा यह बड़ा काम