MP News: कर्नाटक में मध्य प्रदेश कांग्रेस ने एक वीडियो जारी किया है. इस वीडियो में भगवान श्री राम और हनुमान जी की वार्तालाप दिखाई जा रही है. इस वीडियो में भगवान श्री राम अपने भक्त हनुमान को कर्नाटक के बाद अब मध्य प्रदेश जाकर कमलनाथ की विजय पताका लहराने का जाने का आदेश दे रहे हैं. इस वीडियो के जरिए से कांग्रेस बता रही है कि कर्नाटक में सत्य की जीत हुई है. READ MORE
कमलनाथ ने सीएम शिवराज पर कसा तंज
कमलनाथ ने सीएम शिवराज सिंह चौहान पर तंज कसा है. कमलनाथ ने कहा कि मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कर्नाटक में आठ सीटों पर प्रचार प्रसार सहित रोड शो किया था. पीसीसी कमलनाथ ने दावा किया कि इन आठ में छह सीटों पर बीजेपी को हार का सामना करना पड़ा. पीसीसी कार्यालय में मीडिया से बात करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि कर्नाटक में जितनी सीटें कांग्रेस को मिली. उसकी आधी सीटें भी बीजेपी को नहीं मिली. READ MORE
भोपाल में जाट महाकुंभ
मध्य प्रदेश के भोपाल में रविवार को जाट महाकुंभ आयोजित किया गया है, जिसमें प्रदेश सहित देश के कई हिस्सों से जाट समाज के लोग शामिल हो रहे हैं. इस महाकुंभ में मध्य प्रदेश के विधायक और मंत्री के साथ-सथ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी शामिल होंगे. बता दें मध्य प्रदेश के कई विधानसभा सीटों पर जाट समाज के काफी मतदाता हैं. इसके अलावा कई ऐसी विधानसभा सीटें भी हैं, जहां पर जाट समुदाय हार जीत का फैसला करता है. READ MORE
MPBSE का फेक लेटर वायरल
सोशल मीडिया पर मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल का एक लेटर वायरल हो रहा है. इस लेटर में 15 मई को 10वीं और 12वीं की परीक्षा के परीणाम आने की बात कही गई है. इस लेटर के वायरल होने के बाद से ही प्रदेश के 18 लाख परीक्षार्थी संशय में आ गए. हालांकि माध्यमिक शिक्षा मंडल ने इस लेटर को फर्जी बताया है.माध्यमिक शिक्षा मंडल के अनुसार वायरल लेटर फर्जी है. READ MORE
मध्य प्रदेश में चुनाव तैयारियां की शुरू
कर्नाटक में मिली जीत के बाद कांग्रेस ने मध्य प्रदेश चुनाव की तैयारियां शुरू कर दी है. मध्य प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष कमलनाथ ने शनिवार देर रात को पार्टी की कोर ग्रुप की बैठक बुलाई. मध्य प्रदेश चुनावों को लेकर चर्चा की गई. बता दें कांग्रेस मध्य प्रदेश में कमलनाथ की हनुमान भक्त वाली छवी और बजरंगबली के नारे के साथ ही आगे बढ़ेगी. यही नहीं कमललाथ अगल- अलग समाजों से बातचीत भी करेंगे. READ MORE