MP Top 5 News Headlines: कर्नाटक में कांग्रेस को जीत दिलाने वाले 'मास्टरमाइंड' को मिशन एमपी की जिम्मेदारी, पढ़ें टॉप 5 खबरें
ABP News पर दोपहर की बड़ी खबरें: 15 मई 2023 की दोपहर तक MP की 5 बड़ी खबरें. चुनावों में कांग्रेस की रणनीति के नए शिल्पकार सुनील कानुगोलू का जादू कर्नाटक चुनाव में जमकर चला है.
MP Top 5 News: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में विधानसभा चुनाव (Assembly Election) के लिए कांग्रेस तैयारी में जोर शोर से जुट गई है. राज्य के दोनों प्रमुख राजनीतिक दल बीजेपी (BJP) और कांग्रेस (Congress) चुनावी वार रूम के सेटअप के साथ स्ट्रेटेजिक एक्सपर्ट की सेवाएं लेने लगे हैं. कर्नाटक में कांग्रेस को जीत दिलाने वाले रणनीतिकार सुनील कानुगोलू को एमपी में जीत दिलाने की जिम्मेदारी दी गई है. Read More
सीएम शिवराज के सामने चेहरे का एलान
मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में कांग्रेस (Congress) किसी भी कीमत पर सत्ता पाने में अभी से जुट गई है. वहीं इसके लिए कांग्रेस ने जमीन पर काम करना शुरू कर दिया है. कांग्रेस का प्लान है कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) को उनकी ही विधानसभा बुधनी में घेर लिया जाएगा. इसके लिए कांग्रेस को किसी बड़े चहरे की दरकार है. वहीं पिछली बार साल 2018 में पीसीसी के पूर्व अध्यक्ष अरुण यादव (Arun Yadav) ने सीएम शिवराज का सामना किया था, जबकि इस बार बीजेपी से ही बागी हुए दीपक जोशी ने सीएम शिवराज को चुनौती देने का ऐलान कर दिया है. Read More
बीजेपी विधायक की कविता वायरल
मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में आगामी छह सात महीनों में विधानसभा चुनाव होना है, लेकिन फिलहाल भारतीय जनता पार्टी (BJP) अपने ही नेताओं के हाथों घिरी हुई नजर आ रही है. बीजेपी का अपने ही नेताओं पर होल्ड कम होता जा रहा है. बीजेपी के नेता अपनी ही पार्टी के खिलाफ निगेटिव बयानबाजी सहित निगेटिव कविता सुनाते नजर आ रहे हैं. बीते दिनों बीजेपी के वरिष्ठ नेता सत्यनारायण सत्तन (Satyanarayan Sattan)ने कर्नाटक चुनाव (Karnataka Election) को लेकर एक कविता सुनाई थी जो सच साबित हुई. Read More
5वीं और 8वीं के नतीजे घोषित
मध्य प्रदेश बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन ने एमपी बोर्ड 5वीं और 8वीं के वार्षिक परीक्षाओं के नतीजे जारी कर दिए हैं. वे छात्र जो इस साल की मध्य प्रदेश बोर्ड की इन परीक्षाओं में बैठे हों, वे एमपीबीएसई की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर नतीजे चेक कर सकते हैं. ऐसा करने के लिए कुछ वेबसाइट्स का इस्तेमाल किया जा सकता है, जिनकी लिस्ट हम नीचे शेयर कर रहे हैं. नतीजे मध्य प्रदेश स्कूल एजुकेशन मिनिस्टर इंदर सिंह परमार ने प्रेस कांफ्रेंस में जारी किए. पिछली साल की ही तरह इस साल भी रिजल्ट एमपी बोर्ड की वेबसाइट के अलावा राज्य शिक्षा केंद्र की वेबसाइट पर भी उपलब्ध कराया गया है. Read More
मंत्री कर रहे 'द केरला स्टोरी' का प्रमोशन
कर्नाटक चुनाव परिणाम आने के बाद अब मध्य प्रदेश में छात्राओं को तेजी से "द केरल स्टोरी" फिल्म दिखाई जा रही है, इतना ही नहीं फिल्म दिखाने के साथ-साथ सोशल मीडिया पर इसका प्रचार-प्रसार भी हो रहा है. यह प्रचार प्रसार कोई आम कार्यकर्ता नहीं बल्कि बीजेपी के विधायकों मंत्री कर रहे हैं. इसे लेकर कांग्रेस निशाना साध रही है. Read More
ये भी पढ़ें
Jabalpur News: नशे के काले कारोबार से बना आशियाना जमींदोज, आरोपी पर दर्ज हैं 16 मामले