MP Top 5 News Headlines: एमपी सरकार के 'उड़नखटोले' को मिला खरीदार, पढ़ें एमपी की टॉप 5 खबरें
Madhya Pradesh top 5 news headlines: 20 मई 2023 की दोपहर तक MP की 5 बड़ी खबरें.मोदी सरकार के 9 साल पूरे होने पर विशेष कैंपेन चलाने की तैयारी.सभी बड़ी खबरें एक साथ, एक क्लिक में पाएं.
![MP Top 5 News Headlines: एमपी सरकार के 'उड़नखटोले' को मिला खरीदार, पढ़ें एमपी की टॉप 5 खबरें Madhya Pradesh top 5 news headlines today 20 may 2023 MP government's Udankhatole got buyer five big news of MP MP Top 5 News Headlines: एमपी सरकार के 'उड़नखटोले' को मिला खरीदार, पढ़ें एमपी की टॉप 5 खबरें](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/05/20/5ae17a70ca0464c5e12e85b347ca757e1684569517428645_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
बीजेपी विधायक ने की ऑनलाइन सट्टेबाजी पर बैन की मांग
ऑनलाइन गेमिंग के नाम पर लगातार कई वेबसाइट युवाओं को लुभा रही हैं. इसके प्रभाव में आकर युवाओं में जुएं और सट्टे जैसी आदतें भी बढ़ती जा रही हैं. अब भारतीय जनता पार्टी के विधायक संजय पाठक ने लगातार देश में बढ़ रहे ऑनलाइन गेमिंग पर चल रहे जुए सवाल उठाए हैं. साथ ही उन्होंने हुए मध्य प्रदेश समेत तमाम राज्य सरकारों से अपील की है इस पर कार्यवाही की जानी चाहिए. बीजेपी विधायक और युवा नेता संजय पाठक ने एबीपी न्यूज से खास बातचीत करते हुए कहा " ऑनलाइन गेमिंग के माध्यम से लगातार देश के युवाओं में बढ़ रही जुए की लत बेहद खतरनाक है. इससे न केवल घर, परिवार और व्यक्ति का नुकसान होता है. बल्कि राष्ट्र का भी नुकसान होता है. भारत के अंदर तो महाभारत भी चौसर के कारण ही हुई थी. चौसर के माध्यम से महाभारत में दिखाया गया था कि किस प्रकार से राजपाठ, धर्म और पत्नी भी जुए में दांव पर लग गई थी. Read More
मोदी सरकार के 9 साल पूरे होने पर विशेष कैंपेन
एमपी में विधानसभा चुनाव की प्लानिंग के लिए शुक्रवार को बीजेपी कार्यसमिति की बैठक का आयोजन किया गया है. बैठक चार चरणों में हुई है. बैठक में संगठन महामंत्री अजय जामवाल, प्रदेश प्रभारी मुरलीधर राव, प्रदेश सह प्रभारी डॉ. रामशंकर कठेरिया, राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गी, राष्ट्रीय महामंत्री तरुण चुघ, केंद्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर, फग्गन सिंह कुलस्ते, सीएम शिवराज सिंह चौहान सहित बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा शामिल हुए. बैठक में पीएम नरेन्द्र मोदी सरकार के नौ साल पूरे होने पर विशेष कैंपेन चलाने का फैसला लिया गया. इस मुहिम के तहत 21 जून को योग दिवस पर कार्यक्रम किया जाएगा. 23 जून को श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी देश भर के 10 लाख बूथों पर पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से संवाद करेंगे. 20 जून से 30 जून तक घर-घर संपर्क अभियान भी चलाया जाएगा. पीएम नरेन्द्र मोदी सरकार के नौ वर्ष की उपलब्धियों को आम जनता तक पहुंचाने के लिए चर्चा की गई. Read More
एमपी सरकार के 'उड़नखटोले' को मिला खरीदार
मध्य प्रदेश सरकार को अपने एक हेलीकाप्टर का खरीदार मिल गया है. इसके लिए निजी विमानन कंपनी डेक्कन एयरवेज मुंबई से 2.36 करोड़ रुपए में सौदा तय हुआ है. कंपनी ने 25 प्रतिशत राशि 59 लाख रुपए जमा कर एमओयू भी साइन किया है. कंपनी द्वारा शेष राशि 90 दिन में जमा कराई जाएगी. बता दें कि एमपी सरकार का हेलीकॉप्टर बेल-430, साल 2003 में दुर्घटनाग्रस्त हो गया था. इस दौरान इसमें प्रसिद्ध गायिका अनुराधा पोडवाल सहित अन्य वीवीआईपी भी सवार थे. इसमें वीवीआईपी घायल हो गए थे. बाद में सरकार ने इस हेलीकाप्टर को दुरुस्त कराया, लेकिन सुरक्षा के लिहाज से इसे सही नहीं माना गया. तभी से यह हेलीकाप्टर स्टेट हैंगर पर खड़ा हुआ है. सरकार इस हेलीकाप्टर को लंबे समय से बेचने का प्रयास कर रह थी. Read More
रायसेन के जंगलों में HUT के आतंकी ले रहे ट्रेनिंग
कर्नाटक चुनाव में भारी जीत कांग्रेस के लिए संजीवनी साबित हुई है. एमपी कांग्रेस भी अब विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुट गई है. एमपी में कांग्रेस की राजनीति के धुरी माने जाने वाले पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह आने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर प्रदेश की 66 सीटों की कमान संभाले हुए हैं. उन्होंने शुक्रवार को रायसेन जिले में एक पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए सीएम शिवराज सिंह चौहान और ज्योतिरादित्य सिंधिया पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने देशद्रोह के सवाल पर कहा, 'मध्य प्रदेश में रायसेन जिले के जंगलों में आईएसआई के सहयोगी संगठन एचयूटी के आतंकी ट्रेनिंग ले रहे हैं. इन आतंकी कैंपों में ट्रेनिंग देने वाले कोई और नहीं आरएसएस से जुड़े बैरसिया के निवासी सौरभ वेदराज हैं, जिन्हें तेलंगाना की पुलिस ने एनआईए की सूचना के बाद गिरफ्तार किया. केंद्रीय जांच एजेंसी एनआईए की पूछताछ में सौरभ से सलीम बने आतंकी ने बताया कि मूलत: वह भोपाल के पास बैरसिया का निवासी है. वो एचयूटी के लिए काम कर रहा था. यह संगठन रायसेन जिले के जंगलों में आतंकियों को ट्रेनिंग भी दे रहा था.' Read More
आदिवासी नेताओं का दर्द, सर्वे में केवल उनका ही क्यों कटता है टिकट?
साल 2023 के अंत में मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने हैं. चुनाव को देखते हुए बीजेपी अभी से चुनावी तैयारियों में जुट गई है. बीजेपी सबसे ज्यादा उन सीटों पर फोकस कर रही है, जो पिछली बार उससे कांग्रेस ने छीन ली थी. इसी कड़ी में इंदौर संभाग की 27 में से 19 आदिवासी सीटों के नेताओं को अपनी बात कहने के लिए बुलाया गया. इन नेताओं ने हातौद स्थित एक गार्डन में बाजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय (Kailash Vijayvargiya) के सामने अपनी बात रखी. एक पूर्व विधायक ने तो ये तक कह डाला कि पार्टी सिर्फ आदिवासियों के ही टिकट काटती है. ऐसा कौन सा सर्वे कराया जाता है, जिसके आधार पर केवल आदिवासियों के ही टिकट काटे जाते हैं. सामान्य और ओबीसी के टिकट नहीं काटे जाते हैं. पूर्व विधायक ने कहा कि 2018 के चुनाव में 13 मंत्री चुनाव हारे थे, उनका सर्वे में नाम नहीं था क्या? उन्होंने कहा कि हमारे टिकट काटना बंद कीजिए. Read More
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)