MP IPS Transfer News: मध्य प्रदेश के 2 जिलों के पुलिस कप्तान बदल दिए गए हैं. इसके अलावा आधा दर्जन आईपीएस अधिकारियों के तबादले भी किए गए हैं. संभावना यह भी जताई जा रही है कि अभी कुछ और बदलाव संभावित हैं.चुनावी साल में मध्य प्रदेश में लगातार आईएएस और आईपीएस अधिकारियों के तबादलों की सूचियां निकल रही है.राज्य सरकार के गृह विभाग ने एक और सूची जारी कर दी है. मध्य प्रदेश शासन के गृह विभाग के उप सचिव एच एस मीणा ने तबादला सूची जारी की. इसमें भिंड एसपी शैलेंद्र सिंह चौहान को मुरैना की कमान सौंपी गई है. मुरैना के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री को भिंड का पुलिस अधीक्षक बनाकर भेजा गया है.Read More
कांग्रेस की चुनाव तैयारी क्या है
मध्य प्रदेश में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव में सरकार बनाने की रणनीति को लेकर प्रदेश कांग्रेस में जबरदस्त तैयारी चल रही है. कांग्रेस का मुख्य फोकस इस बात पर है कि कैसे पूरे मध्य प्रदेश के अंदर लोगों का ध्यान कांग्रेस की ओर आकर्षित हो. इसे देखते हुए मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने इंदौर, जबलपुर, रीवा, ग्वालियर, सागर, भोपाल, दतिया, गुना, उज्जैन सहित छिंदवाड़ा में बड़े कार्यक्रम और रैलियां आयोजित करने का फैसला किया है.Read More
रिश्वत लेते नगर पालिका का बाबू गिरफ्तार
भिंड नगर पालिका में पदस्थ नामांतरण शाखा के बाबू अजय राजावत को 55 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए लोकायुक्त पुलिस ने रंगे हाथों गिरफ्तार किया है.फरियादी विपिन जैन से मकान नामांतरण के बदले बाबू अजय राजावत ने एक लाख रुपये की रिश्वत की मांग की गई थी. यह मामला 55 हजार रुपये में सेटल हुआ था. इस पर शुक्रवार को फरियादी ने ग्वालियर से लोकायुक्त पुलिस बुलाकर नगर पालिका के रिश्वतखोर बाबू को रंगे हाथों धरा दिया. Read More
कब आएंगे एमपी बोर्ड के नतीजे?
बिहार बोर्ड और यूपी बोर्ड के बाद अब मध्य प्रदेश बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन भी जल्द बोर्ड परीक्षा के नतीजे जारी कर देगा. रिजल्ट जारी हो जाने के बाद छात्र-छात्राएं उसे आधिकारिक साइट व यहां दिए गए स्टेप्स के जरिए चेक कर पाएंगे. हालांकि बोर्ड ने अभी तक नतीजे जारी करने की तारीख का एलान नहीं किया है. Read More
मध्य प्रदेश के स्कूलों में कबसे होगी छुट्टी?
मध्य प्रदेश के स्कूलों में गर्मी की छुट्टियां एक मई से शुरू होंगी.यह कक्षा एक से 12वीं तक के स्कूलों में होंगी. लगातार बढ़ते पढ़ाई के दबाव और कंपटीशन के बीच गर्मी की यह छुट्टियां ही ऐसी होती हैं जो बच्चों को तनावमुक्त रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं. पिछले कुछ सालों से कोरोना की वजह से बच्चे ना कहीं घूमने जा पा रहे थे नहीं अपने ननिहाल में मस्ती कर पा रहे थे.इस बार टीकाकरण के बाद कोरोना की रफ्तार पहले की तुलना में बंद है. वहीं कोरोना के प्रति लोगों में सतर्कता बढ़ी है. इससे आवागमन आसान हुआ है.इसे देखते हुए मध्य प्रदेश स्कूल शिक्षा विभाग ने एक मई से लेकर 15 जून तक ग्रीष्मकालीन अवकाश घोषित किया है. Read More
ये भी पढ़ें