बागेश्वर धाम और कुबेरेश्वर धाम की आड़ में सियासत
देवास सांसद महेंद्र सिंह सोलंकी (Dewas MP Mahendra Singh Solanki) ने दावा किया कि पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ (Kamal Nath) को बागेश्वर धाम (Bageshwar Dham) के पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री (Dhirendra Krishna Shastri) और कुबेरेश्वर धाम (Kubereshwar Dham) के पंडित प्रदीप मिश्रा (Pandit Pradeep Mishra) ने बैरंग लौटा दिया था. Read More
इंदौर में नंदलाई घाटी के पास दिखा एक बार फिर बाघ, दहशत में ग्रामीण
इंदौर के नजदीक महू मानपुर रोड पर एक बार फिर बाघ (Tiger) को घूमते हुए पाया गया. नंदलाई घाटी से गुजर रहे राहगीरों ने बाघ को मोबाइल कैमरे में कैद कर लिया. बता दें कि 15 दिन पहले भी आर्मी क्षेत्र (Army Area) में बाघ घूमते हुए दिखा था. Read More
हनुमान जी के बाद अब भोलेनाथ की एंट्री, कांग्रेस विधायक ने शंकर भगवान को बताया आदिवासी
मध्य प्रदेश में चुनावी साल में जैसे जैसे सियासी पारा चढ़ रहा है. उसी अंदाज में नेताओं के बयान सामने आ रहे है. और सियासी माहौल में नेताओं के बयान में खास तौर पर भगवानो के अवतारों का ज़िक्र होना आम हो गया. कुछ दिन पहले भगवान हनुमान सियासी मैदान में उतरे थे. लेकिन अब शंकर भगवान की भी सियासी मैदान में एंट्री हो चुकी है. Read More
मध्य प्रदेश में अब लाडली बहना सेना का होगा गठन, CM शिवराज ने अधिकारियों को दिया निर्देश
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने लाडली बहनों के कंधे पर बड़ी जिम्मेदारी दी है. उन्होंने एलान किया कि मध्य प्रदेश में लाडली बहनें ही सरकारी योजनाओं का क्रियान्वयन करवांएगी. सरकारी योजनाओं का क्रियान्वयन कराने के लिए लाडली बहना सेना (Ladli Behna Sena) बनाई जाएगी. लाडली बहना सेना सरकारी योजनाओं की मॉनिटरिंग भी करेगी. Read More
सीहोर की सृष्टि को बचाने की जंग तेज, 27 फीट तक हो चुकी है खुदाई
हे...भगवान सृष्टि को बचा लो. यह प्रार्थना सीहोर जिले सहित पूरे प्रदेश में उस ढाई वर्षीय बालिका सृष्टि कुशवाह के लिए हो रही है, जो बीते 20 घंटे से बोर के गड्ढे में फंसी हुई है. 20 घंटे से बचाव दल लगातार सृष्टि को बचाने के लिए प्रयास कर रहा है तो वहीं सृष्टि को बचाने के लिए एसपी मयंक अवस्थी, प्रभारी कलेक्टर आशीष तिवारी, एसडीएम अमन मिश्रा, डॉक्टरों की टीम सहित 50 से अधिक अमले की रात आंखों में ही कट गई है. Read More